TET एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ी, जानें लेटेस्ट अपडेट

MP Tet Online Form 2021

MP Tet Online Form 2021 : Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test Notification for Primary has been issued on official site i.e. peb.mp.gov.in. Cabndidtaes who are interested to make their career in Teaching Field here is a Good Opportunity for them to apply for MP TET Bharti 2021. As per the short notice, MP PEB is going to Re Start MP Teacher Eligibility Test Registration Process again. Candidates who have not applied earlier for MP TET Notification 2021 can apply now throgh given MP TET Online Application Link.

 मध्य प्रदेश प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में प्राइमरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट लेवल-3 के फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. नए अभ्यर्थी एक जनवरी 2022 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. PEB द्वारा एग्जाम डेट को भी अपडेट किया गया है.

बता दें कि इससे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 दिसंबर 2021 थी. PEB के इन पदों पर इससे पहले जनवरी-फरवरी 2020 में एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए थे. एग्जाम मार्च 2022 में आयोजित किए जाएंगे.

वैकेंसी डिटेल (MPPEB Recruitment 2021 Vacancy Detail)
मध्य प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग में प्राइमरी टीचर्स के पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए कंबाइंड एलिजिबिलिटी टेस्ट-2020 के लिए नए अभ्यर्थी ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

MPTET के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) द्वारा जारी की जाएगी। इसे एमपी प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या एमपी प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम भी कहा जाता है। एमपीटीईटी परीक्षा अधिसूचना मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपडेट की जाएगी। महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। एमपीपीईबी ने एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2021 के लिए नई परीक्षा तिथि जारी कर दी है। एमपीपीईबी एमपी आयोजित करने जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू होती है। पहले परीक्षा 2 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई थी। एमपी टीईटी का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर http: //peb.mp.gov.in/ 2 दिसंबर 2021 को जारी कर दिया गया है। ।

पुन: आवेदन की आवश्यकता नहीं

एमपीपीईबी ने कहा है कि जनवरी-फरवरी 2020 में जिन उम्मदवारों ने आवेदन किया है उन्हें पुन: आवेदन की जरूरत नहीं है. जो आवेदन पहले भरे गए हैं वह दोनो विभागों के लिए मान्य होंगे.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट लेवल-3 (MPTET Exam 2021-22) एग्जाम आयोजित करवाए जाने हैं. एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी आज से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

5000 पदों पर होंगी भर्तियां -mp tet exam date 2021 in hindi

एप्लीकेशन प्रोसेस 28 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी, एग्जाम 5 मार्च 2022 को राज्य के 16 अलग-अलग शहरों में होगा. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि राज्य में 5000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) और ट्राइबल डिपार्टमेंट (Tribal Department) के तहत सरकारी स्कूलों में की जाएंगी.

MP TET Notification 2021

Madhya Pradesh Professional Examination Board  is going to conduct MP TET for this online link will be get activated on 14th December 2021. The last date for MP TET Exam Registration is 1 January 2022. MP PEB has also provides candidates an opportunity to submit application form through Kiosk. To submit application form using MP online kiosk follow the instructions provided below. Check MP PEB TET Eligibility Criteria, MP TET Notification 2021 mp tet exam date 2021 in hindiMP TET Age Limit, MP TET Exam Date, MP TET Important Dates, MP TET exam syllabus 2021at below:

MP Tet Recruitment 2021 Notification Details

परीक्षा का नाम – Exam Name 

  • एमपी प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

पात्रता मानदंड – MP TET 2021 Eligibility Critieria

आवेदन पत्र जमा करने के लिए आगे बढ़ने से पहले, उन्हें न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में 50% अंक होने चाहिए या स्नातक होने के बाद बी.एड डिग्री हासिल की हो। विस्तृत पात्रता मानदंड यहां प्राप्त करें।

12 वीं + बीएलएड / स्नातक डिग्री + डीएलएड / डीएड / एमएड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है |

योग्यता (MPTET Recruitment 2021 Eligibility)
लेवल-3 टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12th बोर्ड एग्जाम, B El Ed /UG, D El Ed/D Ed/ M Ed या इनके समान डिग्री होनी चाहिए. एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. दोनों एग्जाम के नतीजों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. लिखत परीक्षा क्लीयर करने मात्र से सिलेक्शन कन्फर्म नहीं होगा.

MP TET Bharti 2021 – Important dates

S.No  Particulers Dates
1 MPTET Online Application Start 14th December 2021
2 MPTET Online Application Close 1 January 2022
3 MPTET Correction Window Closing on 2nd January 2021
4 MP TET Exam date 5th March 2022

चयन प्रक्रिया- MP TET Selection Process

मध्य प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों का चयन मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाएगा और उनका दस्तावेज सत्यापन पूरा होने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

How to Apply for MT TET Application 2021

  • Click on the link for the MPTET online application from, mentioned above.
  • Log into your Profile through the login credentials sent to you.
  • After providing all the required educational details, you will be required to attest scanned images of signature and photograph in the requested format.
  • You also need to mention your category name as well as category number, if you are from an unreserved category.
  • Verify all the details effectively.
  • After you submit the application, do preserve a hard copy for any future references.

Application Fee- MP TET 2021-22

Category Application Fee
Unreserved candidates Rs.600/-
SC/ST/OBC/Physically disabled (only for the domicile of MP) Rs.300/-

 


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड