कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) ने मध्य प्रदेश (MP) पुलिस विभाग में 8000 पदों की बड़ी भर्ती – MP Police Constable Recruitment 2025

कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) ने मध्य प्रदेश (MP) पुलिस विभाग में 8000 पदों की बड़ी भर्ती

MP Police Constable Recruitment 2025Madhya Pradesh Staff Selection Board may issue a notification for police recruitment for about eight thousand posts at the end of this month. This includes the posts of 7,500 constables and 500 sub-inspectors (SI). The Police Headquarters (PHQ) has requested the Staff Selection Board (ESB) to start the recruitment process as soon as possible. An officer of the Police Headquarters said that the recruitment board has sent a demand letter to the Police Headquarters. After this, preparations have started to speed up the process. The physical efficiency test may be held around June-July.

 Madhya Pradesh Police Constable Recruitment 2025 Hindi

छह साल बाद हो रही एसआई की भर्ती परीक्षा

■ एसआई के पदों पर भर्ती परीक्षा छह साल बाद हो रही है। इससे पहले 2018 में सबइंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती हुई थी। इसका एक कारण कोविड-19 और पिछले कुछ वर्षों से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होना है। लंबे समय से एसआई भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब उम्र सीमा पार भी कर चुके हैं।

पांच साल में होगी ढाई लाख पदों पर भर्ती

■ सरकार ने विधानसभा में सरकारी विभागों के रिक्त पदों को भरने का एलान किया है। सरकार ने कहा कि आगामी पांच साल में सरकार ढाई लाख पदों पर भर्ती करेगी। सरकार ने हर हर वर्ग को एससी/एसटी और ओबीसी को उनके लिए आरक्षण के अनुसार लाभ देने का भी वादा किया है। ब्यूरो

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड