आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए दावा आपत्ति 7 मार्च तक आमंत्रित

Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2022- Apply Online @vyapam.cgstate.gov.in

Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2022 | CG Mahila Bal Vikas Bharti 2022 : In Integrated Child Development Project Korba (Rural), applications were invited for 24 vacant posts of Anganwadi worker, 01 mini Anganwadi worker and 40 vacant posts of assistant. After the scrutiny and examination of the applications, the provisional evaluation sheets have been issued today. Claim objections have been invited on the evaluation sheet. Claim objections are invited from tomorrow 24 February. Applicants can submit claim objections till 7 March 2022.

Mahila Bal Vikas CG Recruitment Answer Sheet 2022

एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा(ग्रामीण) में अंागनबाड़ी कार्यकर्ता के 24, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 01 एवं सहायिका के 40 रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। आवेदन पत्रों के जांच एवं परीक्षण उपरांत अनन्तिम मूल्यांकन पत्रक आज जारी कर दिए गये है। मूल्यांकन पत्रक पर दावा आपत्तियां आमंत्रित  की गई है। दावा आपत्तियां कल 24 फरवरी से आमंत्रित की गई हैं। आवेदिकाएं 7 मार्च 2022 तक दावा आपत्तियां प्रस्तुत कर सकती है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण ने बताया कि इच्छुक आवेदिकाएं कार्यालयीन दिवस पर प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक परियोजना कार्यालय में अपनी दावा आपत्तियां जमा कर सकती है। मूल्यांकन पत्रक परियोजना कार्यालय कोरबा(ग्रामीण) एवं जनपद पंचायत कोरबा के सूचना पटल पर देखे जा सकते है। इसके अतिरिक्त संबंधित ग्राम के पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में भी मूल्यांकन पत्रक उपलब्ध कराये गये है जिससे समस्त आवेदिकाओं तक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके ।


Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2022 –  Chhattisgarh Mahila Bal Vikas Vibhag Under Chhattisgarh Professional Examination Board Vyapam has issued WCD CG Bharti recruitment Notification at its Official site @vyapam.cgstate.gov.in. Female Candidates Looking for CG Govt Job must apply here for Vyapam Mahila Bal Vikas Bharti 2021. All Details related to Vyapam CG WCD Exam Dates, Vyapam CG Mahila Bal Vikas Online Application Link and other important details about Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2022 are as given below:

New Update on 21 Jan 2022 –

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक पदों के लिए खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में होगी। इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। व्यापम द्वारा प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

कोविड संक्रमित अभ्यर्थी कोविड सेंटर में परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को एक दिन पूर्व जिला नोडल अधिकारी या जिला समन्वयक को सूचना देनी होगी, ताकि संक्रमित अभ्यर्थी के लिए पृथक से परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जा सके।

प्रथम पाली की परीक्षा के लिए कुल 839 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें अम्बिकापुर में 71, बैकुण्ठपुर में 15, बिलासपुर में 193, दंतेवाड़ा में 6, धमतरी में 25, दुर्ग में 113, जगदलपुर में 35, जांजगीर में 28, जशपुर में 10, कांकेर में 24, कबीरधाम में 17, कोरबा में 30, महासमुंद में 32, रायगढ़ में 51, रायपुर में 158 और राजनांदगांव में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें अम्बिकापुर में 9, बैकुण्ठपुर में 3, बिलासपुर में 16, दंतेवाड़ा में 2, धमतरी में 2, दुर्ग में 10, जगदलपुर में 10, जांजगीर में 4, जशपुर में 3, कांकेर में 3, कबीरधाम में 3, कोरबा में 4, महासमुंद में 4, रायगढ़ में 8, रायपुर में 18 और राजनांदगांव में केन्द्र बनाए गए हैं।

व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि इस परीक्षा के लिए कुछ जिलों में नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कई परीक्षा केन्द्र शहरी सीमा से काफी दूर हैं। व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलिभांति परिचित हो जाए। यदि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाई हो तो हेल्पलाइन नम्बर- 0771-2972780 और मोबाइल नम्बर 7470470609 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला स्तर पर भी एक हेल्पलाइन नम्बर 21 जनवरी से 22 जनवरी को उपलब्ध रहेगा, जहां से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2022

महिला एवं बाल विकास विभाग में बंपर भर्तियां आई हैं. जो लोग सरकारी नौकरी  करना चाहते हैं उनके लिए 200 पदों पर भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक महिला उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन Anganwadi Supervisor Recruitment 2021 करना चाहती हैं वे अधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. इस भर्ती संबंधित (Anganwadi Supervisor Jobs) अन्य सभी प्रकार की जानकारियों को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकती हैं.

Anganwadi Supervisor Vacancy 2021: कैसे करें आवेदन
– आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in पर विजिट करना होगा.
– यहां उम्मीदवारों को पंजीकरण पूरा करना होगा, यदि पहले से नहीं किया हो तो.
– यहां विशेष नौकरी के लिए आवेदन पर क्लिक करें और उस लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
– यहां आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिसे भरकर सबमिट करें.
– अब आवेदन शुल्क जमा कर दें और भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.

 

महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़  ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्य करने हेतु  अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 200 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन  3 दिसंबर 2021 से सुरु हो रहे है और अंतिम तिथी 30 दिसंबर 2021 निर्धारित की गयी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ भर्ती 2022  से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन Women and Child Development  Notification 2022 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.

WCD Raipur Bharti 2022 Details

संस्था का नाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नाम महिला सुपरवाइजर
पदों की संख्या 200 Vacancies
योग्यता ग्रेजुएट (Graduate Candidates Can Apply)
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि 03/12/2021
अंतिम तिथि 30/12/2021

एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 20 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि उसी गांव की स्थायी निवासी ऐसी आवेदिका, जिसकी आयु 18 से 44 वर्ष तक और बारहवीं पास हो, कार्यकर्ता पद के लिए पात्र होंगी। अत्यंत पिछड़ी जनजाति जैसे कमार, अबूझमाड़िया, बैगा, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं पास आवेदिका आवेदन कर सकतीं हैं।

साफ तौर पर कहा गया है कि नियत तिथि के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्र कोरगांव, परेवाडीह, बेन्द्राचुवा में कार्यकर्ता, मुरूमडीह में कार्यकर्ता और सहायिका तथा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 राजपुर, चन्द्रसूर, मोतिमपुर, मड़ेली और बोरसी के केन्द्र क्रमांक 02 में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

WCD Chattisgarh Professional Examination Board Bharti 2021, is going to hire candidates for 200 vacant posts of CG Vyapam WCD Recruitment 2021 –  CG Vyapam Female Supervisor Recruitment 2022. Candidates can apply By Online Mode. The due date for CG Vyapam Supervisor Online Application 2022 is 30th December 2021. Know More details about WCD CG Vyapam Vacancy 2022, Mahila Bal Vikas Vyapam CG State Bharti 2022, Mahila Bal Vikas Chhattisgarh Vyapam Bharti 2022, WCD Female CG vyapam Vacancy 2022, WCD Supervisor CG Recruitment 2022 at below:

WCD Chhattisgarh Vyapam Recruitment Notification 2022 Details

पद की संख्या – No Of Posts

  • कुल 200 रिक्तिया

पद का नाम –Name Of Posts

  • पर्यवेक्षक

Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 -

रिक्ति विवरण – Vacancy Details

CG Vyapam Supervisor Vacancy 2022

Name of the Post Vacancy
Female Supervisor 200

Chhattisgarh Anganwadi Worker, Helper, Supervisor Salary 2022

  • Anganwadi Worker Salary : Rs.4000/- per month
  • Anganwadi Helper Salary : Rs.2000/- Per month
  • CG Anganwadi Supervisor Salary: Rs.5200 – Rs.20200/- with grade pay of Rs.2400/-

सीजी व्यापम WCD भर्ती 2021 शैक्षिक योग्यता – CG Vyapam WCD Recruitment 2022 Educational Qualifications

  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक या इसके समतुल्य
यहां हमने कुछ कॉमन डॉक्यूमेंट्स लिस्ट दी हैं, जिन्हें Cg Wcd Jobs के लिए अप्लाई करना है :-
» 12वीं / स्नातक
» पासपोर्ट साइज फोटो
» निवास प्रमाण पत्र
» जाति प्रमाण पत्र
» रोजगार पंजीयन
» जन्म तिथि प्रमाण पत्र
» पहचान पत्र
» हस्ताक्षर
» अन्य दस्तावेज

महत्वपूर्ण तिथि – Important Dates For CG Mahila  Paryavekshak Recruitment 2022

  • परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि – 23 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 3 दिसंबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर 2021

CG Mahila  Paryavekshak Recruitment 2021 Schedule

Important Links For CG Vyapam Mahila Bal Vikas Bharti 2022

संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती / परिसीमित सीधी भर्ती हेतु परीक्षा (MBS21)- 2021

  1. News Paper Advertisement – MBS21
  2.  Vibhagiya Niyam-MBS21
  3.  Vyapam Pariksha Nirdesh- MBS21
  4.  Syllabus- MBS21
  5.  Important  Instructions- MBS21
  6.  Instructions to fill the Form- MBS21
  7.  Sample Application– MBS21
  8.  Bank  Instructions- MBS21
  9.  Online Application Form- MBS21
  10.  Track Application Status- MBS21
  11.  Check Transaction Status- MBS21

How to Apply for Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2022

  1. Visit the official website Vyapam CG State
  2. On the homepage, click on Recruitment section
  3. Now click on “Click here for online registration” under the notified post
  4. Register and log in
  5. Pay the application fee, upload the required documents and submit
  6. Take a printout for future reference

वेतनमान – CG Vyapam Female Supervisor Recruitment 2022 Salary

  • 5200-20200 Grade Pay 2400/-(Matrix Vetan Level 6)

CG Vyapam WCD Exam Syllabus 2022

Below is  a pdf for CG Vyapam Paryavekshak Bharti Exam Syllabus and Exam Pattern. Candidates can download it

  1.  Syllabus- MBS21

Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 -Applications have been invited till December 8 for recruitment for 10 posts of Anganwadi worker and assistant under Women and Child Development Project Lavan. These include 2 posts of Anganwadi worker and 8 posts of Anganwadi assistant. Applications in sealed envelope only by registered post will be accepted in the project office till the due date More details about Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021  are as given below

महिला एवं बाल विकास परियोजना लवन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 10 पदों पर भरती के लिए 8 दिसम्बर 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इनमें 2 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के और 8 पद आंगनबाड़ी सहायिका के शामिल हैं। केवल पंजीकृत डाक से बंद लिफाफे में आवेदन परियोजना कार्यालय में निर्धारित तिथि तक स्वीकार किये जाएंगे। परियोजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत लवन में सहायिका के तीन पदों के लिए भरती की जायेगी। इनमें वार्ड क्रमांक 7, वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 11 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद शामिल हैं। लवन ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र मुण्डा  और डोटोपार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद और  सहायिका के पांच पद- बिजराभांठा, तुरमा, धाराशिव, सिंघारी एवं बगबुड़ा शामिल किये गये हैं। समयावधि के बाद मिले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – 2 पद
  • आंगनबाड़ी सहायिका – 8 पद

Other Links

CG Van Rakshak Bharti 2021-22– 300 Posts


Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 –  There are three days left to apply for the vacant posts of Anganwadi under Integrated Child Development Project Chotia. Applicants can submit their application during office hours till September 15. Applications are being taken for recruitment on vacant posts in the Anganwadi Centers of Chotia Project of Vikaskhand Podi-Uparoda. Applications for a total of 38 vacancies under Chotia Project have been invited from 28th August.

आंगनबाड़ी कार्यकता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता के रिक्त 38 पदों के लिए मंगाए जा रहे आवेदन

एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया अंतर्गत आंगनबाड़ी के रिक्त पदों मे भर्ती के लिए आवेदन करने तीन दिन का समय शेष हैं। आवेदिकाएं 15 सितंबर तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिया जा रहा है। चोटिया परियोजना अंतर्गत कुल 38 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अगस्त से आमंत्रित किया गया है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया ने बताया कि चोटिया परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 14 पदों, सहायिका के 22 पदों और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त 02 पदों के लिए आवेदन मंगाया जा रहा है। आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर निर्धारित की गई थी। इसके पष्चात आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर 2021 किया गया। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय बाल विकास परियोजना चोटिया में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से भी संपर्क किया जा सकता हैं।


Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 – Women and Child Development Department (Integrated Tribal Project Department of Women and Child Development Korea) Korea Chhattisgarh issued new employment notification under WCD Korea Recruitment 2021. Check All details regarding Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 and apply before end date.

महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ कोरिया ने जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कोरिया में कार्य करने हेतु  अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आउटरीच वर्कर, सामाजिक कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 02 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथी 24 सितम्बर 2021 निर्धारित की गयी है.  आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन Women and Child Development Korea Notification 2021 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.

Under WCD Korea Chhattisgarh Bharti 2021, there is a vacancy for Social worker, Outreach worker Posts. The number of vacancies declared by Korea Mahila Bal Vikas Recruitment 2021 is 02. Those candidates who are interested and eligible for WCD Korea Recruitment 2021 can apply before 24th September 2021 by Offline Mode. The Interview dates will be announced soon. Find More Details on Mahila Bal Vikas Korea Bharti 2021, Korea Mahila Bal Vikas Qualification, Cg WCD ICDS Korea Jobs,  WCD Korea Vacancy 2021, Mahila Bal Vikas Korea CG Recruitment 2021,  ICDS Korea Vacancy 2021 details at below:

Korea Mahila Bal Vikas Bharti 2021 Notification Details

पद की संख्या – No Of Posts
  • कुल 02 रिक्तियां
पद का नाम – Post Name
  • आउटरीच वर्कर, सामाजिक कार्यकर्ता
महिला एवं बाल विकास रिक्ति विवरण- Vacancy Details
कुल पद 02 पद

CG WCD Eligibility Criteria – WCD Korea Recruitment 2021

WCD Korea Recruitment 2021

 

आयुसीमा – CG ICDS Korea Age Limit

  • 21 से 45 वर्ष के बीच

महत्वपूर्ण तिथियां- (Important Dates)

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 सितम्बर 2021

How To Apply For Mahila Bal Vikas Korea Recruitment 2021?

    • Go to official website of CG WCD 
    • Find the advertisement and click on that
    • Notification will open read it and check Eligibility.
    • Fill up the form correctly given in PDF
    • Submit before last date

    Address
    जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कोरिया बैकुण्ठपुर 

 


Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 – Staff Nurse Recruitment Advertisement has been issued by the Department of Women and Child Development Sukma. The candidates who are willing to apply on WCD SUKMA Recruitment 2021 Employment Notice can send their application to the department till the last date for Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021

WCD SUKMA Bharti Detail 2021

महिला एवं बाल विकाश विभाग सुकमा भर्ती विवरण
विभाग का नाम :- महिला एवं बाल विकाश विभाग सुकमा
पदों के नाम :- स्टाफ नर्स
पदों की संख्‍या :- 02 पद

WCD SUKMA Vacancy 2021

WCD Sukma Bharti 2021-Recruitment Notice


Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 – Directorate of Chhattisgarh Woman & Child Development has recently announced employment Notification.

संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सदस्य, सामाजिक सदस्य / कार्यकर्ता और अध्यक्ष के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 36 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2021 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ भर्ती 2021 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन Women and Child Development CG Notification 2021 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.

Under WCD Chhattisgarh Bharti 2021, there is a vacancy for Member, Social Member/ Worker and Chairman Posts. The number of vacancies declared by WCD CG Recruitment 2021 is 36. Those candidates who are interested and eligible for WCD Chhattisgarh Recruitment 2021 can forward their application before end date. The last date for receipt of application form is 10th June 2021. Find More Details on Mahila Bal Vikas Chhattisgarh Bharti 2021, Chhattisgarh Mahila Bal Vikas Qualification, WCD Chhattisgarh Vacancy 2021, Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021 details at below:

CG Women and Child Development Bharti 2021 Notification Details

पद की संख्या –
  • कुल 36 रिक्तियां
पद का नाम –
  • सदस्य, सामाजिक सदस्य / कार्यकर्ता और अध्यक्ष
महिला एवं बाल विकास रिक्ति विवरण- 

Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021

CG WCD Eligibility Criteria –

 

 

वेतनमान –
  • 1500 रुपए प्रति बैठक/-

महत्वपूर्ण तिथियां- (Important Dates)

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जून 2021

How To Apply For Chhattisgarh Mahila Bal Vikas  Recruitment 2021?

  • Go to official website of CG WCD 
  • Find the advertisement and click on that
  • Notification will open read it and check Eligibility.
  • Fill up the form correctly given in PDF
  • Submit before last date

Address
संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, ब्लॉक 01 , द्वितीय तल इंद्रावती भवन , अटल नगर,  नया रायपुर-492002

Mahila Bal Vikas CG Vacancy 2021 Application

Name of the organization Directorate of Chhattisgarh Woman & Child Development
Post name Member, Social Member/ Worker and Chairman
No of vacancies 36 Vacancies 
Last Date 10/06/2021

 

Mahila Bal Vikas Raigarh Bharti 2021 Application

Name of the organization Chhattisgarh Woman & Child Development
Post name IT Worker, Multipurpose Worker
No of vacancies 02 Vacancies 
Interview Date 22/07/2021

 

Table of Contents


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड