कर्मचारी चयन आयोग को अब तक 4500 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा

Jharkhand Sarkari Vibhag Bharti 2022

Jharkhand Sarkari Vibhag Bharti 2022 – The state government has recommended the Jharkhand Staff Selection Commission for appointment to 4500 posts so far. Vacancies of many departments are yet to come, due to which its number will increase further. JSSC is releasing its advertisement one by one. So far, the advertisement for recruitment to 1305 posts has been issued. JSSC has also released the calendar of examinations to be held in 2022 on this basis. In this, where advertisements have been issued for three examinations, advertisements for four examinations have to be taken out. The exam will start from the first week of February and its result will also be out in the same month. At the same time, according to the released calendar, the result of the examination which will be held in the first week of June, will be released by September. Know More information about Jharkhand Sarkari Vibhag Bharti 2022 at below

Jharkhand Sarkari Vibhag Bharti 2022

राज्य सरकार ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अब तक 4500 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा कर दी है। कई विभागों की रिक्तियां आनी बाकी है, जिससे इसकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी। जेएसससी इसके एक-एक कर विज्ञापन जारी कर रहा है। अब तक 1305 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो चुका है। जेएसएससी ने इसी आधार पर 2022 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें जहां तीन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन निकाले गए हैं, वहीं चार परीक्षाओं का विज्ञापन निकाला जाना है। फरवरी के पहले सप्ताह से परीक्षा की शुरुआत हो जाएगी और इसका रिजल्ट भी उसी महीने निकल जाएगा। वहीं, जारी कैलेंडर के अनुसार जून के पहले सप्ताह में जो परीक्षा होगी, उसका रिजल्ट सितंबर तक जारी होगा।

राज्य में वर्तमान में 63 पदों के लिए झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा, 957 पदों के लिए झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा और 285 पदों के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ है। इसमें वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन लिए जा चुके हैं, जबकि स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं और डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगता परीक्षा के लिए आवेदन लिये जाने हैं। जेएसएससी की ओर से इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिन्दी टंकन अर्हता धारक पद के लिए) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 और तकनीकी-विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का विज्ञापन फरवरी में जारी किया जाएगा। वहीं, मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 और इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का विज्ञापन मार्च में जारी किया जाएगा। इसके लिए कार्मिक विभाग ने अनुशंसा कर दी है।


Jharkhand Sarkari Vibhag Bharti 2022 – Jharkhand Sarkari Vibhag Bharti 2021 advertisement for large Number vacancies is published Now. There are total 956 vacancies under this bharti process. Last date to Apply is 16th Feb 2022.

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिये बंपर नौकरी का मौका है. झारखंड के JSSC ने CGL नोटिफिकेशन जारी किया है. जेएसएससी ने कुल 956 पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि इन पदों के लिये आवेदन प्रक्र‍िया फिलहाल शुरू नहीं हुई है. योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों के लिये 15 जनवरी 2022 से जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2022 है और आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2022 है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन पढ सकते हैं.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जिन 956 पदों के लिये रिक्‍त‍ियां जारी की हैं, उसमें प्रशााखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि के पद शामिल हैं.

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 384
  • कनीय सचिवालय सहायक: 322
  • प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी: 245
  • प्लानिंग असिस्टेंट: 5

योग्‍यता:
उम्‍मीदवार ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षा पास की हो.

आवेदन शुल्‍क:
उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 250 रुपए का शुल्क देना होगा.

 


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने के लिए आगामी 31 अक्टूबर तक सभी विभागों की नियुक्ति नियमावलियां तैयार करने और विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है रिक्त पदों पर नियुक्ति सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. अब इसमें किसी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए.

ढाई लाख से अधिक पद खाली

बता दें कि झारखंड सरकार ने वर्ष 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है. राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में ढाई लाख से अधिक पद रिक्त हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और रिक्त पदों पर नियुक्ति से जुड़ी तकनीकी अड़चनों को दूर करने पर विचार-विमर्श किया.

सरकार का रोजगार देने पर ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, अन्य सभी विभाग, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) एवं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि नियुक्ति की प्रक्रिया बाधित ना हो. किसी भी विभाग की ओर से भर्तियों को लंबित न रहने दिया जाए. राज्य सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले और नियुक्ति प्रक्रिया किसी भी स्तर पर लंबित नहीं रहे.

तीन लाख से अधिक पद हैं खाली

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अभी तीन लाख के करीब पद खाली हैं। इसमें सबसे ज्यादा 16 सौ पद ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त हैं। उसके बाद श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एव कौशल विभाग में 900 पद अभी खाली हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में 750, कल्याण विभाग में 500, उत्पाद विभाग में 500, महिला बाल विकास में 350 पद खाली।  इसके अलावा कई ऐसे विभाग हैं जिनमें एक सौ से ज्यादा पद खाली हैं।

 31 अक्टूबर तक विज्ञापन निकालने का निर्देश

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2021 से पहले ही सभी विभाग नियुक्ति और सेवाशर्त से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगतियां हैं, उन्हें दूर करें. बैठक में मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड