JGGLCCE Exam 2022 Apply Online

JSSC JGGLCCE Recruitment 2022

JGGLCCE Exam 2022 Apply Online : Jharkhand Staff Selection Commission has started the process of recruitment for 956 graduate level posts under Jharkhand General Graduate Qualification Combined Competitive Examination-2021. In this, online applications have been invited from eligible candidates for appointment to 384 posts of Assistant Branch Officer, 322 posts of Junior Secretariat Assistant, 245 posts of Block Supply Officer and five posts of Planning Assistant. Know More about JGGLCCE Exam 2022 Apply Online at below

Notice regarding change in date for Online Application of Jharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination-2021

1 Online Registration commencement date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि
15 January 2022 11:00 AM
15 जनवरी 2022 11:00 पूर्वाह्न
2 Online Registration Closing Date
ऑनलाइन आवेदन समाप्त की तिथि
21 February 2022 – 11:59 PM (Midnight)
21 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
3 Last date for payment of Examination fee
परीक्षा शुल्क हेतु अंतिम तिथि
23 February 2022 – 11:59 PM (Midnight)
23 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
4 Last Date for uploading Photo, Signature and taking print out of the filled application form
फ़ोटो, हस्ताक्षर प्रविष्ट करने तथा ऑनलाइन आवेदित आवेदन का प्रिंट प्राप्त करने की अंतिम तिथि
25 February 2022 – 11:59 PM (Midnight)
25 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
5 Last date for Editing filled Application Form
आवेदन की प्रविष्टियों में संशोधन कि अंतिम तिथि
26 February 2022 TO 28 February 2022 – 11:59 PM (Midnight)
26 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
6 Examination Fees
आवेदन शुल्क
UR (Unreserved),EWS,EBC-I, BC-II – 100 RS (Indian Rupees)
SC, ST- 50 RS (Indian Rupees), PWD Jharkhand Candidates (NO FEE)

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों की कुल 956 रिक्तियां भरी जाएंगी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन (Notification) चेक कर सकते हैं.

The Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) is a great opportunity for young people looking for a job. For this, JSSC has invited applications for the vacant posts of Assistant Branch Officer, Junior Secretariat Assistant, Block Supply Officer and Planning Assistant (JSSC Recruitment 2022). Interested and eligible candidates who want to apply for these posts (JSSC Recruitment 2022) can apply by visiting the official website of JSSC jssc.nic.in. The application process for these posts (JSSC Recruitment 2022) will start from January 15.

वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2019 में JGGLCCE-2019 (विज्ञापन संख्या-03/2019) के लिए आवेदन समर्पित कर परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें निर्देशित किया जाता है की वे पुनः नए सिरे से आवेदन पत्र भरें । उक्त्त के क्रम में विज्ञापन संख्या-03/2019 में आवंटित निबंधन संख्या एवं जन्म तिथि दर्ज करने पर इस विज्ञापन हेतु परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा ।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां – JGGLCCE Exam 2022 Apply Online

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 15 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 फरवरी 2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:23 फरवरी 2022
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 25  फरवरी 2022
  • आवेदन पत्र में सुधार की तिथि:26 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022

JGGLCCE Exam 2022 Vacancy Details

Vacancy Details
JGGLCCE Exam 2021
Post Name Total
Assistant Branch Officer 384
Jr Secretariat Asst 322
Block Supply Officer 245
Planning Assistant 05

जानें कौन कर सकता है आवेदन- Who Can Apply

इस परीक्षा (Exam) में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. जहां तक आयु सीमा (Age Limit) की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 अगस्त 2021 के अनुसार की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इन्हे नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क :

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2019 के लिए आवेदन दे चुके अभ्यर्थियों को पुन: अॉनलाइन आवेदन देना होगा. लेकिन इसके लिए उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. उन्हें नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन पत्र की निबंधन संख्या व जन्मतिथि दर्ज करना आवश्यक होगा. ऐसा नहीं करने पर परीक्षा शुल्क में छूट नहीं मिलेगी.

JSSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

यूआर/ओबीसी-1/ओबीसी-2 – ₹1000/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- ₹250/-

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास होना अनिवार्य

विज्ञापन में कहा गया है कि आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक स्नातक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त सामान्य वर्गद के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड के मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा

एक चरण में होगी परीक्षा :

आयोग के अनुसार, परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा अोएमआर शीट पर होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. तीन पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पहला पत्र भाषा ज्ञान, दूसरा पत्र जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा तथा तीसरा पत्र सामान्य ज्ञान का रहेगा.

JSSC Recruitment 2022 के लिए वेतन

सहायक प्रशाखा अधिकारी- 44900/- से 142400/- रुपये
कनीय सचिवालय सहायक- 19900/- से 63200/- रुपये
ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी- 35400/- से 112400/- रुपये
प्लानिंग असिस्टेंट- 29200/- से 92300/- रुपये

How To Apply For JSSC CGL Recruitment 2021

  • For these positions, candidates must apply online.
  • Visit the Jharkhand SSC’s official website.
  • Now navigate to the Careers section or the Recruitment tab.
  • You’ll see a notice here inviting you to apply online for these positions.
  • To apply online, go to the Apply Online link and fill out the form.
  • Save your ID and password information.
  • Fill out the online application form.

JSSC Jharkhand Recruitment 2022 Apply online:

Department Name Jharkhand Staff Selection Commission
 Post Name CGL – Assistant Bureau Officer, Junior Secretariat Assistant, Block Supply Officer and Planning Assistant
Number of Openings 956
Starting Date 15.01.2022
Last Date 21.02.2022

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड