जबलपुर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मेलों की तारीख जारी

Jabalpur Rojgar Mela 2022

Jabalpur Rojgar Mela 2022 : One-day ITI placement drive has been organized in Government Divisional ITI Jabalpur from 11 am on 10th January 2022.  In this event, Gujarat based company Tata Motors Limited Ahmedabad (Gujarat) will be recruited for Apprenticeship (Fresher 2020 & 2021 Passout) Posts (120) on a monthly salary of Rs 11550 . Candidates who have passed ITI fitter, turner, machinist, electrician, PPOT, tractor mechanic, motor vehicle mechanic, diesel mechanic, painter, welder business from the year (One Year Apprenticeship Passed & Experienced Trainees 2016, 2017, 2018 & 2019 Pass out) can participate in this placement drive. This placement drive is only for male candidates. Know More about Jabalpur Rojgar Mela 20222, Jabalpur ITI Rojgar Mela 2022, Jabalpur Rojgar Mela 2022 at below

जिला प्रशासन एवं कौशल विकास संचालनालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में संकल्प योजना के अंतर्गत शासकीय संभागीय ITI जबलपुर में 10 जनवरी को सुबह 11 बजे से एक दिवसीय आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। ड्राइव में टाटा मोटर्स लिमिटेड अहमदाबाद (गुजरात) में अप्रेंटिसशिप (फ्रेशर 2020 और 2021 पासआऊट) पद (120) हेतु  वेतनमान रुपये 11550 एवं कंपनी ट्रेनी (एक वर्ष अप्रेटिंसशिप उत्तीर्ण एवं अनुभवी प्रशिक्षणार्थी 2016, 2017, 2018 और 2019 पासआऊट) पद(80) हेतु वेतन मान रुपये 12500 प्रतिमाह पर चयन किया जायेगा।  आईटीआई के व्यवसाय मैकेनिक डीजल, फिटर, मोटर मैकेनिक, वॉयर मैन, वेल्डर, मशीनिष्ठ, टर्नर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, पेन्टर, इलेक्ट्रिशियन एवं अन्य मैकेनिकल ट्रेंड से उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभियार्थी अपने साथ बॉयोडाटा, 10वीं, 12वीं, आईटीआई की अंकसूची, अप्रेटिंसशिप प्रमाण पत्र एवं अन्य अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आयोजन स्थल पर निर्धारित दिन व दिनांक पर उपस्थित हो सकते हैं।

Jabalpur ITI Rojgar Mela 2022

Name Of Organization शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर
Comapny Name  टाटा मोटर्स लिमिटेड अहमदाबाद (गुजरात)
Age Limit आयु 18 से 23 वर्ष
Placement Drive Date 10 जनवरी को सुबह 11 बजे से

जबलपुर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मेलों की तारीख – Jabalpur Gramin Rojgar Mela 2022

 ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पंचायत द्वारा गुरूवार 6 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय शहपुरा, शुक्रवार 7 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय पाटन, शनिवार 8 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय सिहोरा एवं सोमवार 10 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय कुण्डम में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजू बाफना के अनुसार रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल होंगी तथा अपनी आवश्यकतानुसार विभिन्न पदों के लिये पात्र युवाओं का साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी।

Jabalpur Rojgar Mela 2021-22 :  Continuous efforts are being made by the District Employment Exchange to provide employment opportunities through PPP (Public Private Partnership). For this, PPP partner is establishing contact with various employers located in the state. In this sequence, 200 vacancies have been received from an automobile company based in Pithampur. This company requires ITI pass applicants from Fitter, Diesel Motor Mechanic, Turner and Machinist trade. Apart from this, 300 vacancies of Customer Care Professional have been received from International BPO to work in Bhopal, for this the qualification is 12th pass. More details about Jabalpur Rojgar Mela 2021-22 are as given below
If you have passed 12th class or have ITI degree then there is good news for you. The Department of Technical Education Skill Development and Employment (Dept of Tech Edu, Skill Development & Employment) of Madhya Pradesh Government has called for applications for 300 posts for 12th pass people and 200 posts for ITI Jobs pass holders. Explain that employment opportunities will be given to private companies through this recruitment.

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे है। इस हेतु पीपीपी पार्टनर द्वारा प्रदेश में स्थित विभिन्न नियोजको से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में पीथमपुर स्थित एक ऑटोमोबाइल कम्पनी से 200 रिक्ति प्राप्त हुई है।

इस कम्पनी को फिटर, डीजल मोटर मैकेनिक, टर्नर एवं मशीनिस्ट ट्रेड से आईटीआई पास आवेदकों की आवश्यकता है। इसके आलावा इंटरनेशनल बीपीओ से भोपाल में कार्य करने के लिए कस्टमर केयर प्रोफेशनल की 300 रिक्ति प्राप्त हुई है इस हेतु योग्यता 12वी पास निर्धारित है।

भोपाल इंटरनेशनल बीपीओ में रिक्रूटमेंट, रिक्त पदों की संख्या 300

आवेदक अपना रिज्यूम ई मेल [email protected] या व्हाट्सएप मोबाईल 7620603268 एवं 7974921081 में भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा के  दूरभाष नम्बर 0761-2404117 में संपर्क किया जा सकता है।

 

 


Jabalpur Rojgar Mela 2021-22 : In order to provide employment to educated unemployed youth in the age group of 18 to 30 years in Jabalpur, a job fair has been organized at the Employment Exchange. This time hiring will be done by companies related to banking, insurance, sales marketing, agriculture and security. Employment fair will be organized by the District Employment Office of Jabalpur in the office premises located near Udyog Bhawan Katanga TV Tower from 11 am to 4 pm on 16th November. According to Deputy Director Employment MS Markam, private sector companies like banking, insurance, sales marketing, agriculture security, etc. will participate in the employment fair. Know More about Jabalpur Rojgar Mela 2021-22 at below

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने के उद्देशय से कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा उद्योग भवन कटंगा टीवी टावर के पास स्थित कार्यालय परिसर में 16 नवम्बर की सुबह प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उपसंचालक रोजगार एमएस मरकाम के अनुसार रोजगार मेले में बैंकिंग, इंश्योरेंस, सेल्स मार्केटिंग, एग्रीकल्चर सिक्यूरिटी आदि निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं विभिन्न तकनीकी डिप्लोमा धारी आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हो अपनी मार्कशीट आधार कार्ड, फोटो तथा रिज्यूम आदि सहित उपस्थित होकर कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर मेले में शामिल हो सकते हैं। उपसंचालक रोजगार ने बताया कि मेले के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0761-4007028 पर संपर्क किया जा सकता है।

Documents Required for Jabalpur Rojgar Mela 2021-22

 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं विभिन्न तकनीकी डिप्लोमा धारी आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हो अपनी मार्कशीट आधार कार्ड, फोटो तथा रिज्यूम आदि सहित उपस्थित होकर कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर मेले में शामिल हो सकते हैं।


3 Comments
  1. Shresthsoni says

    Thanks for information

  2. Usha Saroj says

    Job

  3. Karanpandey says

    ITI fitter

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड