ITI रोज़गार – 27 नवंबर 2021 को सुजुकी मोटर्स द्वारा मिलेगी नौकरी
ITI Rojgar Mela Registration 2021
ITI Rojgar Mela Registration 2021 : On November 27, Suzuki Motors Pvt Ltd, a reputed company of Gujarat, will select youth for the job through campus interview at Government Industrial Training Institute (ITI) Nurpur. Giving this information, Sanjeev Sahotra, Principal of Industrial Training Institute (ITI) Nurpur, said that through the campus interview, this company would be fitter, diesel mechanic, motor mechanic vehicle, turner, machinist, welder, electrician, between 18 to 23 years of age. Tool & Die Maker, Plastic Processing Operator, COE (Automobile), Tractor Mechanic and Painter General.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई ) नूरपुर में 27 नवंबर को गुजरात की एक प्रतिष्ठित कंपनी सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवकों का चयन नौकरी के लिए करेगी। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई) नूरपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा जी ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 23 वर्ष की आयु के फिट्टर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक वेहिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई (आटोमोबाइल) ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन करेगी।
इस कैंपस साक्षात्कार में 10वीं या 12वीं पास, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर युवक भाग ले सकते हैं , जिन्होंने उपरोक्त में से किसी भी ट्रेड से आइटीआई की हो । उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में केवल वे युवक ही भाग ले सकते हैं , जिनका उत्तीरण वर्ष 2020 या इस से पहले का है। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।
कंपनी के द्वारा चयन होने पर कंपनी मंथली सीटीसी के रूप में 20,100 रुपये 14,925 इन हैंड, सब्सिडाइज्ड खाना, यूनिफार्म्स, सेफ़्टी शूज़, पीपीई किट, कंपनी के नियमानुसार अवकाश, जीपीए, मेडिक्लेम और टर्म पालिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कंपनी 7 महीने के लिए अनुबंध पर अभ्यार्थियों का चयन करेगी । 7 महीने बाद अभ्यार्थियों का आंकलन किया जाएगा तथा तत्पश्चात उन्हे नियमित किया जाएगा ।
ITI Rojgar Mela Registration 2021 – UP ITI Placement 2021 : The process of ITI Campus Placement in Uttar Pradesh will start from November 09, 2021. Young men and women passing ITI from various trades will get a golden opportunity to work in three big reputed companies of the country this month. These companies will select candidates for various trades from November 09 to 18. ITI Aliganj has invited these reputed companies for campus placement under ITI Rojgar Mela Registration 2021 – UP ITI Placement 2021. During this time, the three companies will select around 2500 candidates for job and job training.
नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया 09 नवंबर 2021 से शुरू होगी. इस प्लेसमेंट में आईटीआई कर चुके युवा शामिल हो सकेंगे. प्लेसमेंट में तीन बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी.
अलीगंज कैम्पस में होगा प्लेसमेंट
आईटीआई अलीगंज (ITI Aliganj) ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए इन नामी कंपनियों को बुलाया है. इस दौरान तीनों कम्पनियां करीब 2500 अभ्यर्थियों का नौकरी व जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन करेंगी. प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों संबंधित डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा.
ये वो तीन कंपनियां जो देंगी जॉब
जो तीन कंपनियां प्लेसमेंट के लिए ऑफर करेंगी, उनमें एक प्रदेश के हमीरपुर की है. दूसरी कम्पनी उत्तर गुजरात के मेहसाना में और तीसरी चिनहट देवा रोड लखनऊ में है. दो कम्पनियां करीब 900 युवक-युवतियों का चयन करेंगी. जबकि तीसरी लखनऊ की कम्पनी करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों को जॉब ट्रेनिंग व एप्रेंटिसशिप के लिए चयनित करेगी.
10वीं पास का सिलेक्शन – UP ITI Placement Criteria
हमीरपुर स्थित कम्पनी को 10वीं पास 20 से 30 वर्ष के बीच फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एंड इंस्ट्रूमेंटल मैकेनिक से एनसीवीटी और एससीवीटी युवक-युवतियां चाहिए. आईटीआई (ITI) पास के लिए ये खबर आपके काम की है.
इन तारीखों का रखें ध्यान -UP ITI Rojgar Important Date
ये कंपनियां अलीगंज कैंपस में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक प्लेसमेंट कैंप चलाएगी और कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करेगी. कुल 2500 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इस प्लेसमेंट में जॉब व जॉब की ट्रेनिंग देने के लिए किया जाएगा. लखनऊ वाली तीसरी कंपनी कैंपस में 16 व 17 नवंबर को पहुंचेगी. कंपनी ने 18 से 24 साल उम्र वालों से ही आवेदन मांगा है. कंपनी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट तैयार करेगी.
ITI Rojgar Mela Registration 2021 – There is a preparation to give jobs to about two thousand youth who have done diploma from ITI. A job fair will be held on October 4 to keep diploma holders on apprenticeship in industrial units of the district. Representatives of about 150 small and big units of the district will come to the fair to be held at Naini’s ITI. Diploma holders have been called in this. The representative of the unit will make the selection as per the requirement. Know More about ITI Rojgar Mela Registration 2021 at below
आईटीआई से डिप्लोमा करने वाले लगभग दो हजार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है। जिले की औद्योगिक इकाइयों में डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिस पर रखने के लिए चार अक्तूबर को रोजगार मेला लगेगा।
नैनी के आईटीआई में लगने वाले मेले में जिले की तकरीबन 150 छोटी-बड़ी इकाइयों के प्रतिनिधि आएंगे। इसमें डिप्लोमा धारकों को बुलाया गया है। इकाई के प्रतिनिधि जरूरत के अनुसार चयन करेंगे।
सहायक आयुक्त उद्योग अजय चौरसिया ने बताया कि डिप्लोमा धारकों को रोजगार दिलाने की पहल प्रदेश सरकार ने की है। इसके लिए पहली बार प्रदेशभर में चार अक्तूबर को रोजगार मेला लगाया जा रहा है।
सहायक आयुक्तं के मुताबिक कोरोना के चलते औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार की कमी आई है। ऐसे में डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का मौका नहीं मिला। मेला के माध्यम से डिप्लोमा धारकों के लिए रोजगार की राह खुलेगी।’
छात्रों को मिलेगी ये सुविधा
♦ अप्रेंटिसशिप के दौरान सात हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
♦ युवकों की पगार का ढाई हजार रुपये सरकार भुगतान करेगी।
♦ काम संतोषजनक होने पर फैक्ट्रियों में स्थायी नौकरी मिलेगी।
Table of Contents
Educationwise सरकारी नौकरी अपडेट्स !!
१० वी पास जॉब्स | १२ वी पास जॉब्स |
ग्रॅज्युएट जॉब्स | पोस्ट ग्रॅज्युएट जॉब्स |
बँक जॉब्स | इंजिनिअरिंग जॉब्स |
दिव्यांग जॉब्स | ITI पास जॉब्स |
मेडिकल जॉब्स | रेल्वे जॉब्स |
Sir mera bhi copa se iti he
Highschool +inter +ITI complete
ITI Electrician
ITI FITTER
Turner