IBPS SO Online Apply 2024- 896 vacant SO Posts in Various Bank

बैंकों में 896 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करे, ऐसे करें अप्लाई

IBPS SO Online Apply 2024 – Candidates looking for Bank Job?? Here is a latest IBPS SO Job Details. As IBPS has released notification for Specialist Officer. The number of required candidates in IBPS SO Bharti 2024 is 896 Those candidates looking for IBPS SO Vacancy 2024 can apply here by Online Mode. Check Below details for IBPS SO Online Application 2024, IBPS SO recruitment 2024, IBPS SO Recruitment 2024in Hindi, IBPS SO Online Apply 2024 and apply as soon as possible.

बैंक में नौकरी (Bank Jobs) करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विशेषज्ञ अधिकारी  के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है।  इस भर्ती  प्रक्रिया के तहत संगठन में 896पदों को भरा जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार IBPS SO भर्ती 2024 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन IBPS Specialist Officer Recruitment 2024 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं..  इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को जरूर देख लें.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

IBPS SO Recruitment 2024 Details

पद की संख्या –No Of Posts

  • कुल 896 रिक्तियां

पद का नाम –Post Name

  • विशेषज्ञ अधिकारी 

रिक्ति विवरण – (IBPS SO Vacancy 2024 Details)

IBPS SO Vacancy 2024
Posts SC ST OBC EWS UR Vacancies
Agriculture Field Officer (AFO) 52 26 92 34 142 346
HR/Personnel 03 01 06 02 13 25
IT Officer 25 12 45 16 72 170
Law Officer 18 08 33 11 55 125
Marketing 31 15 55 21 83 205
Rajbhasha 03 01 06 02 13 25
Total  132 63 237 86 378 896

कौन कर सकता है अप्लाई – Who Can Apply For IBPS SO Recruitment 2024

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गई हैं. इसमें आईटी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बी लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर फील्ड में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.

वहीं राजभाषा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी विषय से मास्टर्स की डिग्री मांगी गई है साथ ही इंग्लिश विषय को एक सब्जेक्ट के तौर पर होना अनिवार्य है. इसके अलावा संस्कृत से मास्टर की डिग्री वाले उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. लॉ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए 3 या 5 साल की एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आयु सीमा-  IBPS SO Recruitment 2024 Age Limit

  •  सभी पदों के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क 2024 – Application Fee

Fee
SC/ST/PWBD Category Candidates ₹175 (only intimation charges)
General and All Others ₹850

COMMON RECRUITMENT PROCESS FOR RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS IN PARTICIPATING BANKS- (CRP SPL-XI)

IBPS SO 2024- Important Dates
Activity IBPS SO 2024 Dates
IBPS SO Notification 2024 01st August 2024
Online Registration Starts 1st August 2024
Last Date to Apply Online for IBPS SO 21st August 2024
IBPS SO Prelims Admit Card 2024 October 2024 [last week]
Commencement of IBPS SO Preliminary Exam 9th November 2024
IBPS SO Mains Exam Date 2024 14th December 2024

 

How to Apply for IBPS SO Online Application  2024 – www.ibps.in 2024 application form

  1. Visit the official website IBPS
  2. On the homepage, click on Recruitment section
  3. Now click on “Click here for online registration” under the notified post
  4. Register and log in
  5. Pay the application fee, upload the required documents and submit
  6. Take a printout for future reference

IBPS SO 2024 Selection Process

आईबीपीएस एसओ 2024 के माध्यम से विशेषज्ञ अधिकारी का चयन करने के लिए आईबीपीएस एसओ भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में की जाती है:

  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार प्रक्रिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड