????Last Date -IBPS PO नोटिफिकेशन जारी – कुल 6432 रिक्तिया – IBPS PO Apply Online 2022

IBPS PO नोटिफिकेशन जारी - कुल 6432 रिक्तिया

IBPS PO Apply Online 2022 – 6432  Vacancies, Application Fees, Exam Date, Online Apply @ibps.in : Big news for the candidates who aspire for the government job of PO in nationalized government banks or are preparing for bank PO/MT recruitment 2022. Any eligible candidate, who aspires to join any of the Participating Banks under Institute of Banking Personnel Selection now will be able to apply for IBPS PO Recruitment 2022, as IBPS PO Notification is OUT. Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) has released its notification for recruitment to the post of PO/MT. Check All information related to IBPS PO Recruitment 2022 in this page

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से पीओ पदों पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है. IBPS की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैमेजमेंट ट्रेनी के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में जो उम्मीगवार सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह शानदार मौका है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 02 अगस्त 2022 को शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जाकर पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.

आईबीपीएस की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल, 6432 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म की लिंक 02 अगस्त 2022 को एक्टिव हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 22 अगस्त 2022 तक का समय दिया जाएगा.

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

  1. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर CAREER NOTICES के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद IBPS PO / MT XII Online Form 2022 for 6432 Post के लिंक पर जाएं.
  4. अब Apply Here के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  6. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. आवेदन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें.

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए आईबीपीएस शानदार मौका लेकर आया है. आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सोनेल बैंकिंग ने पीओ के 4135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से जारी है और 10 नवंबर तक चलेगी. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आईबीपीएस की वेबसाइट https://ibps.in/ देखा जा सकता है. साथ ही इसी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

 

इन बैंकों में मिलेगी नौकरी

  • बैंक ऑफ इंडिया BOI: 535 पद
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 2500 पद
  • पंजाब नेशनल बैंक PNB: 500 पद
  • पंजाब एंड सिंध बैंक: 253 पद
  • यूको बैंक: 550 पद
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 2094 पद

कौन कर सकता है अप्लाई?
आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पीओ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहि.ए विस्तार में जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ना होगा. वहीं, उम्मीदवारों के आयु सीमा की बात करें तो प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है.

 

IBPS PO Online Application Important Date

The tentative schedule of events is as follows:

IBPS PO Notification 2022: Important Dates
Events  Dates
IBPS PO Notification 2022 1st August 2022
Application Starts 2nd August 2022
Application Ends 22nd August  2022
IBPS PO Prelims Exam 2022 October 2022
IBPS PO Mains Exam 2022 November 2022
IBPS PO Interview January/February 2023

 

IBPS PO Notification 2022 Details

पद की संख्या – No Of Posts

  • कुल 6432  रिक्तियां

पद का नाम – Name Of Posts

  • परिवीक्षा अधिकारी / प्रबंधन प्रशिक्षु (पीओ / एमटी)

 

IBPS PO पदों के लिए शैक्षिक योग्यता- Educational Details

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक)। भारत की या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता

आयु सीमा –  IBPS PO Age Limit 2022

  • न्यूनतम: 20 वर्ष अधिकतम: 30 वर्ष

आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Dimensions File Size
Signature 140 x 60 Pixels 10-20 KBS
Left Thumb Impression 240 x 240 Pixels 20-50 KBS
Hand Written Declaration 800 x 400 Pixels 50-100 KBS
Passport Size Photograph 200 x 230 Pixels 20-50 KBS

IBPS PO 2022 Exam Pattern

Descriptive Paper of English Language (Letter writing & Essay) may be evaluated by an automated scoring  mechanism for identifying features related to writing proficiency. This scoring mechanism is duly validated and  evaluates test takers proficiency in writing in English Language in an objective manner as the mechanism does not  have any in-built biases for evaluating responses. 

 

How To Apply For IBPS PO Recruitment 2022 

  • To apply online, candidates have to visit the official website, ibps.in.
  • Next, go to the CRP PO section available on the homepage.
  • You will be able to complete the application process through the link available here.
  • Candidates should check the instructions available on the website properly before applying.
  • Now Fill the application form properly
  • Pay application fees as given below
  • Submit application
  • Take a print Out Of Application for future use

2 Comments
  1. Shaikh Zafar Shaikh Mehmood says

    I want

  2. MEGHA KHAIRNAR says

    job

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड