हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द, CBSE इंटर्नल एसेसमेंट से छात्र होंगे प्रमोट

Haryana SSC Exam Cancel 2021

Haryana SSC Exam Cancel 2021 – हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द, CBSE इंटर्नल एसेसमेंट से छात्र होंगे प्रमोट – हरियाणा बोर्ड ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को रद्द और स्थगित किये जाने को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, राज्य में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 22 अप्रैल से प्रस्तावित सेकेंड्री (नियमित) परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

हरियाणा बोर्ड से 10वीं की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए निर्धारित किये जाने वाले इंटर्नल एसेसमेंट पैटर्न के आधार पर ही प्रोन्नत कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही, हरियाणा बोर्ड ने ओपेन स्कूलिंग की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षाओं एवं स्वयंपाठी (कंपार्टमेंट/अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) वार्षिक परीक्षा अप्रैल 2021 को भी स्थगित कर दिया है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार 1 जून 2021 की स्थिति का अवलोन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन/संचालन करवाने पर निर्णय लिया जाएगा।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड