CBSE Board 10वीं 12वीं क्लास का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

CBSE Admit Card 2023

CBSE Admit Card 2023 

CBSE Admit Card 2023 : Central Board of Secondary Education (CBSE) has declared the 10th & 12th Examination admit card. Click on the below link to download the admit card. Further details are as follows:-

CBSE Board ने बोर्ड एग्जाम के लिए CBSE Admit Card 2023 जारी कर दिया है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के लिए CBSE Admit Card 2023 जारी कर दिए हैं. CBSE Board Exam में हिस्सा ले रहे स्टूडेंट्स अपने-अपने एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूल से एडमिट कार्ड ले सकते हैं. 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाले हैं. सीबीएसई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को अपना एफिलिएशन नंबर को यूजर आईडी और पासवर्ड के तौर पर यूज करना होगा.

  • CBSE Board की डेटशीट के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 15 फरवरी से होगी.
  • इस बार एग्जाम का आयोजन सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा.
  • हालांकि, सब्जेक्ट के हिसाब से एग्जाम की टाइमिंग अलग-अलग हो सकती है.
  • एग्जाम की शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी, जो दोपहर 12.30 बजे या 1.30 बजे तक चलेगा.
  • ये पूरी तरह से सब्जेक्ट पर निर्भर करेगा. स्टूडेंट्स एग्जाम शेड्यूल को एडमिट कार्ड के जरिए चेक कर पाएंगे.
  • आइए आपको बताते हैं कि एडमिट कार्ड को कैसे चेक किया जा सकता है.

How to Download CBSE Board Admit Card?

  • Visit the official website cbse.gov.in to download the admit card.
  • On the homepage, you have to click on the school login link.
  • Fill the User ID and other information.
  • Submit after filling the login details.
  • Now you will be able to see the admit card on your screen.
  • Check the admit card and download it for future use.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 में हर सब्जेक्ट का 100 फीसदी सिलेबस आएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि वे सीबीएसई बोर्ड के पूरे सिलेबस को कवर करें और तैयारी करें. यहां गौर करने वाली बात ये है कि बोर्ड एग्जाम शुरू होने में ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है.

🌐 ऑफिसियल वेबसाइट


Previous Update –

CBSE Admit Card 2021 Download – The Central Board of Secondary Education has issued the Admit Card 2021 for the special offline or improvement examination for the regular and private students of class 10th and 12th. The admit cards are made available on the official website cbse.gov.in. Or Candidates can download it from below link.

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रेग्यूलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ऑफलाइन या इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है।  यह परीक्षाएं अगले सप्ताह यानी कि 25 अगस्त, 2021 से शुरू हो रही हैं और 15 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी।सीबीएसई इम्प्रूवमेंट परीक्षा रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों छात्रों के लिए COVID 19 प्रोटोकॉल के साथ ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्हें अपने साथ ही हैंड सैनिटाइजर लेकर आना होगा।

CBSE Improvement Exam 2021 Admit Card

Name of the Board Central Board of Secondary Education
Exam Name Improvement Exam/ Private Exam
Class Name 10th & 12th
Exam Date 25.08.2021 onwards
Admit Card Released Date 20.08.2021
Mode of Admit Card Online
Status Admit Card Released

How To Download CBSE Hall Ticket 

  • Firstly visit the official website of Central Board of Secondary Education cbse.gov.in.
  • Then go to the ‘Admit Card for Private Students’ section available on the website.
  • Then alternatively, click on the direct link here.
  • After that click on CBSE Private & Regular Candidates Admit Card 2021 link.
  • After that enter all the required credentials to download the admit card.
  • Take a print of CBSE Private & Regular Candidates Admit Card 2021 for any future reference.

1 Comment
  1. Aniruddha Verma says

    काम करना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड