BPSC 67th Prelims Exam Date: इस हफ्ते होगा BPSC परीक्षा का आयोजन

बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली मेगा भर्ती : 40506 रिक्त पदों के लिए अभी करे अप्लाई, वेतन रु 30,500

BPSC Bharti 2022 Exam Date Updates & Admit Cards Download:

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से कल यानी 18 जून को 2022 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, बीपीएससी 67वीं पीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) का आयोजन अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. हालांकि, आयोग की तरफ से अब तक बीपीएससी 67वीं पीलिम्स परीक्षा की सटीक तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अभ्यर्थी अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह की संभावित तारीख के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं.

 

बता दें कि इससे पहले 8 मई 2022 को बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा का आयोजन 802 पदों के लिए किया गया था, जिसके लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.

 

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से अभी तक यह जानकारी भी साझा नहीं की गई है कि अगस्त में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पहले वाले एडमिट कार्ड ही चलेंगें या फिर आयोग नए एडमिट कार्ड जारी करेंगा. हालांकि, जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया जा सकता है, ऐसे में नए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं.

 

बता दें कि बीपीएससी की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्न पत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से पिछले एक महीने में कई भर्ती परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है. बीपीएससी ने हाल ही में 2 और 3 जुलाई को आयोजित होने वाली एई प्रतियोगिता परीक्षा (AE Competitive Exam) को भी स्थगित कर दिया था. इसके अलावा 12 एवं 13 जून को होने वाली सहायक अभियंता असैनिक 2020 की लिखित परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी. वहीं, कल यानी 18 जून 2022 को आयोजित होने वाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा को भी टाल दिया गया था.


 

BPSC (Bihar Public Service Commission) has released mega vacant posts of 40506 for Head Teachers in Primary Schools of Bihar Under the Education Department, Govt. of Bihar. It’s a huge opportunity for all the teachers. Candidate age limit should not exceed 60 years. Interested candidate has to apply online for the posts. For the online application, candidate has to visit the www.onlinebosc.bihar.gov.in and Register themself there. To know the full process of Application stay on the page till the end. Last date to send the application is 22 April 2022.

बीपीएससी भर्ती  2022 अधिसूचना: बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) ने शिक्षा विभाग, सरकार के तहत बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के लिए 40506 के मेगा रिक्त पदों को जारी किया है। यह सभी शिक्षकों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। उम्मीदवार की आयु सीमा 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार को पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार को www.onlinebosc.bihar.gov.in पर जाकर वहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पेज पर अंत तक बने रहें। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 है।

ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नए पेज पर संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. हालांकि डायरेक्ट लिंक, onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से भी अप्लाई कर सकेंगे.

बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 02 मई 2022 को बंद हो जाएगी. पहले इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2022 थी, जिस बढ़ाकर 02 मई 2022 किया गया था. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इस वैकेंसी में आवेदन नहीं किए हैं वो BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बिहार में शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी (Bihar Teaching Job 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है.

बिहार प्राइमरी हेड टीचर (BPSC Head Teacher in Primary Schools) के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2022 को शुरू हुई थी. इसमें ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती के तहत हेड टीचर के 40506 खाली पद भरे जाएंगे. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.

BPSC Head Teacher Recruitment: ऐसे भरें फॉर्म

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Online Application पर जाएं.
  • इसके बाद BPSC Head Teacher in Primary Schools Online Form 2022 for 40506 Post के लिंक पर क्लिक करें.
  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  • अब रजिस्ट्रेशन की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

वैकेंसी डिटेल्स

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 40506 सीटों पर भर्तियां होंगी. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है. इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित है.

कौन कर सकता है अप्लाई?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके अलावा डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएएड/बीएससीएड/बीएलएड में पास होना चाहिए.

 

BPSC Bharti 2022 Notification ~ Details

पद का नाम ~ Name of the post

  • Head Teachers

पद की संख्या ~ No of posts

  • Total:40506
Category Total post no Total number of posts permissible for women as a result of 35% horizontal reservation
unreserved category 16204 5686
economically weaker section 4046 1203
Scheduled caste 6477 2430
scheduled tribe 418 124
extremely backward class 7290 2696
backward class 4861 1622
backward class woman 1210 N/A
Total 40506 13761

 

शैक्षणिक योग्यता -Education Qualification for BPSC Bharti 2022 Notification

  • Must be a citizen of India and resident of the State of Bihar.
    Degree of graduation from any recognized university with having minimum 50%o marks. 5% relaxation shall be given in the minimum prescribed marks to the candidates belonging to SC/ST/EBC/BC/Differently able/female and EWS.
  • The degree of ‘Aalim’ obtained from Maulana Mazharul Haque Arbi & Persian University, Patna/Bihar State Madarsa Education Board and degree of Shastri from Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University will be treated to be equivalent to graduation.
    Having qualified D.El.Ed/B.T/B.Ed./B.A.Ed/8. Sc.Ed/B.L.Ed.
    Having qualified Teachers Eligibility Test for those teachers who have been appointed in the year 2012 or onwards and Those Teachers who have been appointed before 2012 must be qualified efficiency Examination.

आयु सीमा ~ Age Limit

  • Not exceeding 6o years.

महत्वपूर्ण तिथि ~ Important Date

Last date to send the application is 22 April 2022. 

वेतनमान – Pay Scale

  • Initial salary Rs 30,500/

चयन प्रक्रिया ~ Selection Process

  • Candidate have to give the Examination for the post. Examination will be of 150 marks. The Examination will occur in the form of Objective form(MCQ) 75 marks will carry General knowledge questions and 75marks will carry DL.Ed questions.

Documents required while filling the Application form

BPSC Bharti 2022 Notification

 

How to Apply for BPSC Bharti 2022 Notification

  • Candidates should apply only through online mode in BPSC website www.onlinebpsc.bihar.gov.in
  • Go the Registration option.
  • Fill the asked Information.
  • Print the form.
  • For any queries visit www.bpsc.bih.nic.in
  • Last date to send the application is 22 April 2022. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड