बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, यहा से चेक करें अपना रिजल्ट !

Bihar Board Online Result 2022 – बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट दोपहर biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर जारी हुआ। शिक्षा मंत्री के द्वारा परिणाम जारी करने की घोषणा करने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव है ।

बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट के अनुसारं 4,24,597 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए. वहीं 5,10,441 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी में पास हुए. जबकि 3,47,637 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए. पास हुए स्टूडेंट्स में कुल छात्र 6,78110 और छात्राएं 6,08,861 हैं.

पटना महादेव हाईस्कूल की छात्रा निर्जला कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में 484 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. पांचवें स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं जिसमें भोजपुर सर्वोदय हाईस्कूल के अनुराग कुमार, उत्क्रमित एमएस मिर्जागंज अलीगंज जमुई के सुसेन कुमार और केरई उच्च माध्यमिक विद्यालय के निखिल कुमार को पांचवा स्थान मिला है. इन तीनों को 483 अंक मिले हैं.

As the board authorities have announced the Bihar Board 10th India Result date and time all students are now feeling jittery and keen to know their result. As the Bihar Matric result will be out online so it is important to know the list of websites where you can access your 10th Bihar board result. As we all know the Bihar Matric result will be announced at onlinebseb.in but most of the time the board website failed to respond at the last moment due to heavy rush. So to avoid such glitches students may also check their results at various third party websites namely indiaresults.com or exametc.com

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के सूत्रों से मिली लेेटेस्ट जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानि कि 31 मार्च 2022 को की जाएगी। नतीजे बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा मैट्रिक नतीजों की घोषणा के पहले परिणाम के लिए आधिकारिक जानकारी कल, 30 मार्च 2022 को जारी कर दी गई थी। ऐसे में परीक्षार्थी बिहार 10वीं रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें। दूसरी तरफ, यदि वेबसाइट काम न कर रही हो तो स्टूडेंट्स जागरणजोश (JargranJosh.com) पर भी बिहार 10वीं रिजल्ट 2022 को चेक कर पाएंगे।

Bihar Board Matric Exam Result 2022 Highlights

Board Authority Name Bihar School Examination Board
Exam Name Class 10th/ Matric
BSEB Matric Exam Date 17 February 2022 to 24 February 2022
Category Result
BSEB 10th Result Release Date 31 March 2022 
Result Release Time At 1:00 PM (Expected)
Official website URL biharboardonline.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र सोमवार से इंटरनेट पर रिजल्ट को लेकर अपडेट खंगाल रहे थे। सोमवार और मंगलवार को रिजल्ट जारी होने की अफवाहों ने भी उन्हें काफी परेशान किया। अब आखिरकार यह कन्फर्म हो गया है कि रिजल्ट कल दोपहर के समय जारी होंगे। नतीजे अपना रोल नंबर व रोड डालकर देखे जा सकेंगे।

Name Wise, Roll Number Wise Results of Bihar Board 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 की घोषणा को लेकर अपडेट कभी भी जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। ऐसे में परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

List of website to check BSEB Matric Result 2022

  • biharboardonline.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • onlinsebseb.in
  • Indiaresults.con

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड