Agneepath Yojana : अब केवल 4 साल देनी होगी सेना में सर्विस, लाखों में मिलेगी सैलरी – Agneepath Yojana Entry Scheme 2022

Agneepath Yojana Entry Scheme 2022

Agneepath Yojana Entry Scheme 2022 – रक्षा मंत्रालय की तरफ से भारत की थल सेना, वायु सेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए चार साल वाली अग्निपथ स्कीम का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस स्कीम का ऐलान किया है. इसके अलावा इस स्कीम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि इस स्कीम के तहत सेनाओं की औसत आयु में कमी आएगी. वर्तमान में यह आयु 32 वर्ष है, जो आगे चल कर 24 से 26 वर्ष हो जाएगी. साथ ही इस स्कीम के जरिए युवाओं को एक बेहतर करियर भी मिल सकेगा. सरकार की ओर से इस स्कीम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है. आइए आज हम आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Agneepath Yojana Entry Scheme 2022

Details regarding this scheme are given below –

 Conducting Body Indian Army Department
Name of scheme Agneepath Recruitment 2022
Launched by  Department of Military Affairs
Number of Vacancies Around 1.25 Lakh
Date of Final notification Will be available Soon
Agneepath Recruitment Online Form Date June, 2022
Area of Service Indian Army, Navy, Air Force
Time span 4 years
age limit 18-25 years
official link Joinindianarmy.nic.in

– अग्निपथ स्कीम के तहत पुरुष व महिला दोनों ही अभ्यर्थियों को भारत की थल सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्ती का मौका दिया जाएगा. इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल तक होनी चाहिए. देश के कई सैन्य अधिकारियों का कहना है कि कक्षा 10वीं व 12वीं पास करने वाले छात्रों को एक अच्छा करियर ऑप्शन मिल सकेगा. साथ ही अग्निवीरों के लिए भविष्य री राह भी आसान हो जाएगी.

– इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीरों के लिए मेडिकल और फिजिकल फिटनेस के नियम वही रहेंगे, जो अब तक अन्य सैनिकों के लिए रहे हैं. बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं पास युवाओं को भर्ती के दौरान अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के भी मौके दिए जाएंगे.

– अग्निवीरों को सेना में नौकरी के दौरान पहले साल 4.76 लाख रुपए का सालाना पैकेज दिया जाएगा. वहीं चौथे साल के अंत तक यह पैकेज बढ़कर 6.92 लाख रुपए तक हो जाएगा.

– सर्विस के समाप्त हेने पर सैनिकों को ब्याज समेत 11.7 लाख रुपए दिया जाएंगे. इसके अलावा सर्विस के दौरान अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं सैनिक के दिव्यांग होने व गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे.

– बता दें कि चार साल की सर्विस पूरी होने पर मिलने वाली राशी पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

– अग्निवीरों को उनके 4 साल के कार्यकाल के पूरा होगे पर दूसरे संस्थानों में रोजगार के विभिन्न अवसर भी दिए जाएंगे, जिसमें उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा 25 प्रतिशत सैनिकों को उनकी योग्यता के आधार पर सेना में लंबी अवधि तक सेवा करने का मौका दिया जाएगा.

– जानकारी के अनुसार, सेना द्वारा अग्निवीरों की पहली भर्ती आने वाले 90 दिनों के भीतर की जाएगी.

– पहले बैच में कुल 46,000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. हालांकि, आने वाले सालों में यह संख्या बढ़ाई जा सकती है.

– बता दें अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना रैली का आयोजन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना द्वारा कॉलेजों व अन्य संस्थानों में जाकर इंटरव्यू के आधार पर भी अग्निवीरों का चयन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार आईटीआई के छात्रों को इन पदों के लिए खास मौके दिए जाएंगे.

– अग्निवीरों की सर्विस समाप्त होने पर उन्हें ‘अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट’ दिए जाएंगे, जिसकी मदद से उन्हें दूसरी नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो सके.

Eligibility criteria For Agneepath Yojana Entry is given below :

Category Education Age
Soldier General Duty SSLC/Matric with 45% marks in aggregate. No% required if higher qualification. 17.5 – 21 Years
Soldier Technical 10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics, Chemistry, Maths and English. Now eight age for higher qualification. 17.5 – 21 Years
Soldier Clerk / Store Keeper Technical 10+2/Intermediate exam passed in any stream(Arts, Commerce, Science)with 50% marks in aggregate and min40% in each subject. Weight age for higher qualification. 17.5 – 21 Years
Soldier Nursing Assistant 10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics, Chemistry, Biology and English with min 50% mark sin aggregate and min40% in each subject. Now eight age for higher qualification. 17.5 – 21 Years
Soldier Trades man 17.5 – 21 Years
(i)General Duties Non Matric 17.5 – 21 Years
(ii)Specified Duties Non Matric 17.5 – 21 Years

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड