LDC Exam canceled: 1760 पदों के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने LDC भर्ती परीक्षा की रद्द!

ldc-exam-canceled-1760-Posts

LDC Exam canceled For 1760 Vacancies  – राजस्थान हाईकोर्ट ने एलडीसी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के द्वारा 1760 पदों पर भर्ती की जानी थी. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को किया गया था. लेकिन परीक्षा में हुई धांधली के बाद हाईकोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को ही रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि इसके पहले राजस्थान में रीट, कॉन्स्टेबल और आरएएस भर्ती परीक्षा भी रद्द की जा चुकी हैं.

 

बता दें कि एलडीसी भर्ती परीक्षा के माध्यम से 1760 पदों पर भर्ती की जानी थी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 मार्च 2022 को परीक्षा का आयोजन किया गया था और इसका रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था. लेकिन रिजल्ट में सामान्य वर्ग से अधिक OBC की कटऑफ जाने के बाद विवाद काफी बढ़ गया. इसके अलावा दौसा में भी भर्ती परीक्षा के दौरान युवक धांधली करते पकड़ में आया था.

 

नए सिरे से होगी भर्ती प्रक्रिया
बता दें कि एलडीसी परीक्षा रद्द होने के बाद अब नए सिरे से पूरी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने पहली बार आवेदन किया था उन्हें दुबारा से फीस का भुगतान नहीं करना होगा. इसके साथ ही इन अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में छूट का प्रावधान भी होगा.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड