UPSSSC Exam Calendar 2022: लेखपाल, पीईटी सहित इन परीक्षाओं की डेट जारी

UPSSSC Exam Calendar 2022 – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को साल 2022 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक लेखपाल, पीईटी, एएनएम भर्ती और समूह ‘ग’ की 14 भर्ती सहित कई परीक्षाएं 2022 में आयोजित की जाएंगी. जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर एग्जाम का फुल शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

 

शेड्यूल के मुताबिक एएनएन के 9212 पदों पर परीक्षा 8 मई को होगी. जबकि मंडी परिषद के 16 पदों पर भर्ती के लिए 22 मई, लेखपाल के 8985 पदों पर 19 जून, बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर 3 जुलाई, अनुदेशक के 2504 पदों पर 17 जुलाई, तकनीकी सेवा के 292 पदों पर 7 अगस्त, वन-वन्यजीव रक्षक के 655 पदों पर 21 अगस्त, अर्हता परीक्षा 2022 के लिए 18 सितंबर को होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

 

आपको बता दें कि आयोग की तरफ से हर वर्ष हजारों पदों पर भर्तियां की जाती हैं. भर्ती के एग्जाम का वार्षिक कैलेंडर आयोग इसलिए जारी करता है, ताकि अभ्यर्थी उसी हिसाब से समय को ध्यान में रखकर तैयारी कर सकें.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड