District and Sessions Court Bemetara Bharti 2022- अभी इन ३० पदों के लिए करे अप्लाई

जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में आयी ३० रिक्त पदों की भर्ती , ग्रेजुएट्स अभी करे अप्लाई

District and Sessions Court Bemetara Bharti 2022: District and Sessions Court Bemetara is having vacancies for the posts of Stenographer, Assistant Grade 3 & Peon. Under District and Sessions Court Bemetara Bharti 2022, there are 30 vacancies. Candidates who are Graduates can surely apply Interested candidates has to send the Application to the District and Sessions Court Bemetara, Chhatisgarh. The selection of the Candidate will be held through the Examination process. Last date to send the Application is 30 April 2022. 

Bemetara District Court Recruitment 2022

जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा भर्ती 2022: जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा में शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी), सहायक ग्रेड 3 और चपरासी के पदों के लिए रिक्तियां हैं। जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा भर्ती  2022 के तहत 30 रिक्तियां हैं। उम्मीदवार जो स्नातक हैं निश्चित रूप से आवेदन कर सकते हैं इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन जिला और सत्र न्यायालय बेमेतरा, छत्तीसगढ़ को भेजना होगा। उम्मीदवार का चयन परीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।

District and Sessions Court Bemetara Bharti 2022 – Details

पद का नाम – Post Name

  • शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी), सहायक ग्रेड 3 और चपरासी

पद की संख्या –No Of Posts

  • कुल : ३० पद 

रिक्ति विवरण-(District and Sessions Court Bemetara Bharti 2022)

Name of Post No of Vacancies
शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी) 06
 सहायक ग्रेड 3 19
चपरासी 05

शैक्षणिक योग्यता -Education Qualification 

Name of Post Qualification
शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40
प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं छ0ग0 या म0प्र0 शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी (शीघ्रलेखक) हेतु हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन तथा अंग्रेजी (शीघ्रलेखक) हेतु अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
 सहायक ग्रेड 3 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40
प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं छ0ग0 या म0प्र0 शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
चपरासी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण त्र

महत्वपूर्ण तिथि- Important Date

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।

आयु सीमा – BSSC Age Limit 2022

  • दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो परन्तु 35 वर्ष की आयु पूरी की गई होछत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय नया रायपुर के ज्ञापन क्र.एफ 32/2015/13, नया रायपुर दिनांक 30.01.2019 
  • 19 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्षों में 5 वर्ष की छूट कैलेण्डर र्ष 2023 की समाप्ति तक प्रदान की है

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन २ चरणों में किया जायेगा | 

(प्रथम चरण) :

  • शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी), सहायक ग्रेड3 के पदों के लिये पात्र उम्मीदवारों का 25 प्रश्नों का लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान) लिया जायेगाजो कि 50 अंको का होगाउक्त लिखित परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंको के वरीयता के आधार पर प्रत्येक पद के 15 गुना उम्मीदवारों को द्वितीय चरण की परीक्षा हेतु बुलाया जावेगा। 

(द्वितीय चरण) :

  • शीघ्रलेखक (हिन्दी), शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) सहायक ग्रेड3 के पद हेतु 100 अंको की प्रायोगिक दक्षता कौशल परीक्षा ली जावेगी, जो निम्नानुसार होगी शीघ्रलेखक (हिन्दी) के पद हेतुशीघ्रलेखक (हिन्दी) के पद हेतु उम्मीदवार को 100 शब्द 
  • प्रतिमिनट की गति से 05 मिनट का हिन्दी श्रुत लेख दिया जायेगा, इसे परीक्षा के निर्धारित समय 30 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा, तत्पश्चात उसका स्वहस्ताक्षरित प्रिंट निकालकर परीक्षक को जमा करना होगा
  • शीघ्रलेख(अंग्रेजी) के पद हेतुशीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के हेतु उम्मीदवार को 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से 05 मिनट का अंग्रेजी श्रुत लेख दिया जायेगा, से परीक्षा के निर्धारित समय 30 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा, तत्पश्चात उसका स्वहस्ताक्षरित प्रिंट निकालकर परीक्षक को  जमा करना होगासहायक ग्रेड3 के पद हेतुइस पद हेतु उम्मीदवार को 250 शब्द के गद्यांश को 10 मिनट में कम्प्यूटर में टाईप करना होगा, तत्पश्चात उसका स्वहस्ताक्षरित प्रिंट निकालकर परीक्षक को जमा करना होगानोट1. कौशल परीक्षा हेतु उत्तरपुस्तिका की जांच .. शासन, रायपुर के टंकणआशुलिपि एवं सेकेटोरियल प्रेक्टिस में कापी जांचने के दिशानिर्देशों का पालन करते हुये किया जावेगा। 

Application Process For District and Sessions Court Bemetara Vacancy 2022

Address: District and Sessions Court Bemetara, Chhatisgarh


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड