MP में 3435 पदों पर वैकेंसी: इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत कई पदों पर निकाली भर्ती

MPPEB-3435-Posts Recruitment Apply Online Now

MPPEB-3435-Posts Recruitment Apply Online Now – This is good news for job seekers. Madhya Pradesh Vocational Examination Board (MPPEB) i.e. MP Vyapam Group 3 has invited applications for the post of Deputy Engineer and other posts. Candidates who want to apply for these posts can apply by visiting the official website of MPPEB. Under this recruitment process, bumper recruitment will be done for a total of 3435 vacancies.

The application process for these posts under Madhya Pradesh Vocational Examination Board Recruitment 2022 has started from 9th April 2022. The last date to apply for these posts is 23rd April 2022.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 3435 पदों पर वैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स 9 से 23 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसका सबंधित विग्यापन लिंक निचे दी है. 

MP PEB Bharti 2022

  • आयु सीमा: 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।

 

  • शैक्षणिक योग्यता: संबंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। विस्तृत जानकारी के लिए MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

  • आवेदन शुल्क: सामान्य/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के लिए 560 रुपए लगेंगे। SC/ST/OBC के कैंडिडेट्स के लिए 310 रुपए लगेंगे।

 

  • इन जगहों पर होगी परीक्षा: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा।

 

  • एग्जाम: 200 अंकों की परीक्षा होगी। जिसमें 100-100 नंबर के दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे। वहीं दूसरे सेक्शन में संबंधित विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

1 Comment
  1. nilu saket says

    Van vibhag

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड