REET 2021 Cut Off: रीट परीक्षा लेवल 1 का कटऑफ जारी, देखें सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट

Download REET Cut Off List

Download REET Cut Off List (reet level 1 cut off list) – Rajasthan Education Department has released the first cutoff list of Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) Level-1. For a long time candidates were waiting for the release of this list. A total of 31 thousand candidates have been selected in this list. These candidates will be given appointments on 15500 posts. Candidates will be able to check and download this list by visiting the official website reetbser21.com or rajeduboard.rajasthan.gov.in. Rajasthan Education Department has also given this information on Twitter.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) भर्ती के लेवल-1 के लिए फाइनल कटऑफ जारी कर दी गई है. राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है. कटऑफ शनिवार को ही तैयार हो गई थी, लेकिन इसे फिर से चेक करने के लिए रोका गया था. जारी कटऑफ के तहत, जनरल केटेगरी में पुरुष और महिला को 133 अंक होने पर नियुक्ति मिल जाएगी. वहीं, OBC महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर ही नियुक्ति मिल जाएगी. जबकि, एससी केटेगरी में 125 और ST 117 का कटऑफ रहा है. इसी के साथ ही राजस्थान बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गई है.

राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2021 के लिए रीट परीक्षा (REET 2021 Exam) का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया गया था. लेकिन रीट लेवल 2 में धांधली के कारण रीट लेवल 2 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इस भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी पूरा करवा लिया गया है.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी

खुद राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कटऑफ और लिस्ट को वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है. उन्होंने कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से जारी डॉक्यूमेंट्स भी जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि, यह कट ऑफ लिस्ट 15,500 पदों पर भर्ती के संबंध में रिलीज की गई है. उम्मीदवार शिक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट भी देख सकते है.

यह कटऑफ लिस्ट राजस्थान में 15,500 पदों के लिए उम्मीदवारों के प्रोविजनल यानी प्रारंभिक चयन के जैसा है. इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय की ओर से कुल पदों की संख्या की दोगुने उम्मीदवारों की पात्रता जांच और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया गया था. उल्लेखनीय है कि रीट लेवल-1 के जरिए कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होती है जबकि लेवल-2 के जरिए कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होती है.

 

REET लेवल -1 का कटऑफ जारी:सामान्य के 130, OBC 127, SC 119 और ST का 110 रहा; मार्च तक मिल सकती है नियुक्ति

राजस्थान आरईईटी कट-ऑफ मार्क्स 2022 (REET Cut off Marks 2022) अब अनारक्षित पुरुष और महिला, ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी के लिए स्तर 1 और स्तर 2 के लिए रिलीज कर दिए गए है। REET परीक्षा इस साल की शुरुआत में आयोजित की गई थी और उसी के परिणाम भी प्रकाशित किए गए हैं। रीट कट ऑफ मार्क्स 2022 न्यूनतम अंक हैं जिन्हें आपको टेस्ट क्लियर करने के लिए स्कोर करना होगा।

Download REET Cut Off List (reet level 1 cut off list)

फिलहाल राजस्थान में रीट की स्तर एक की शॉर्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बीच बीकानेर शिक्षा विभाग की ओर से 15,500 पदों के लिए 31,000 की लिस्ट जारी की गई है। रीट के पदों से दो गुना लिस्ट जारी की गई है। राजस्थान के उम्मीदवारों का इसका लंबे समय से इंतजार था।

Download REET Cut Off List

राजस्थान सरकार की ओर से REET की परीक्षा इसी साल करवाई थी। इसके अंदर दो REET Paper 1 और REET Paper 2 कराए गए। REET रिजल्ट जारी कर दिया गया तो हम आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए। उन्हीं छात्रों को सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जिनके नंबर REET कटऑफ से ज्यादा होते हैं।

 

देखें पूरी कटऑफ लिस्ट…


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड