GD कांस्टेबल, CGL, CHSL और MTS का परिणाम इस तारीख को, यहां चेक करें
SSC GD Answer Key, Result 2022
SSC GD Answer Key, Result 2022 – Staff Selection Commission, SSC will release the results of various examinations in the coming months. As per the schedule, SSC MTS Tier 1 Result 2021 will be released on 28 February 2022 and GD Constable Result in April. Candidates will be able to check these results on the official website ssc.nic.in. SSC MTS Tier-1 exam was conducted in 2020. Candidates may please note that the date of declaration of result is tentative and may be changed by SSC if required. If there is any change, the commission will announce the same. Due to the Covid-19 epidemic, many examinations were postponed and hence the result dates have also been delayed. View the full schedule below
SSC GD कॉन्स्टेबल की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. आयोग ने रिजल्ट (SSC GD Constable result 2021-22) जारी करने की तारीखों का एलान कर दिया है. इसके मुताबिक रिजल्ट 15 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रीजनल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. इस संबंध में आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया है.
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि जीडी कॉन्स्टेबल (Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021 (CBE)) का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा. लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव करते ही अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इससे पहले माना जा रहा था कि आयोग की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर फरवरी में जारी कर दिया जाएगा. लेकिन अब तारीखों का एलान भी कर दिया गया है.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों की फाइनल तैनाती की जाएगी. चयनितों की तैनाती सीआईएसएफ, बीएसएफ और अन्य में की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
Status Report of Results as on 04-02-2022
SSC GD Answer Key, Result 2022 : Staff Selection Commission, SSC will soon announce the SSC GD Result 2021 on its official website. However, the commission has not announced the date of release of the result. But according to the report, the result will be released by January 31, 2022 (likely). The result will be announced on the official website ssc.nic.in. Candidates are waiting for the result date (SSC GD Constable Result 2021 Date) from December 2021. Actually, in December 2021, the commission had released the answer key and given an opportunity to raise objections on it. But till now the result date has not been released. Read more information related to SSC GD Constable Result 2021 below here
कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी आज आधिकारिक वेबसाइट पर जीडी कांस्टेबल परीक्षा का परिणम (SSC GD Constable Result 2021) जारी कर सकता है. जो भी उम्मीदवार ऑफलाइन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे परिणाम (SSC GD Constable Result 2021) से संबंधित अपडेट जानने के लिये आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें. रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग, 31 जनवरी 2022 को स्कोरकार्ड (SSC GD Constable scorecards) जारी कर सकता है. हालांकि आयोग की तरफ से इसे लेकर (SSC GD constable result 2021) कोई कंफर्मेशन नहीं आया है.
परीक्षा का परिणाम (SSC GD Constable Result 2021) फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा. हालांकि यह संभव है कि परिणाम घोषित करने के बाद आयोग एसएससी जीडी कांस्टेबल की फाइनल आंसर की (SSC GD Constable final answer key 2021) जारी करे. ऐसे में उम्मीदवार इस बात को लेकर परेशान ना हों. फाइनल आंसर (SSC GD Constable final answer key) की जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
SSC GD Constable Result 2021: ऐसे चेक करें
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- दिये गए लिंक SSC GD Constable Exam 2021 Result पर क्लिक करें.
- एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिये गए होंगे.
- इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.
The final result is being prepared after incorporating the objections raised on the provisional SSC GD answer key. Keep checking here for the latest updates on SSC GD Constable Result 2021 date.
SSC GD Answer Key, Result 2022 : The Computer Based Examination of Constable (GD) in CAPFs, NIA & SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021 was held from 16.11.2021 to 15.12.2021 at different centres all over the country. Staff Selection Commission has released the answer key of GD Constable Recruitment Exam. The candidates who appeared in this examination can download the answer key by visiting the official website ssc.nic.in.
एसएससी कांस्टेबल जीडी परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने (Staff Selection Commission ,SSC) जीडी कांस्टेबल 2021 भर्ती परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है। आयोग (Staff Selection Commission) ने सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कॉन्स्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन, जीडी के पद के लिए आंसरशीट जारी की है। ऐसे में जो, भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। अपने उत्तर की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित की है। ऐसे में अभ्यर्थी इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करना होगा। इसके बाद ही उत्तर को डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
SSC Constable GD Answer Keys 2021: How to Check SSC Constable GD Recruitment Exam Result
- To check SSC Constable GD Recruitment Exam Result, first of all visit the official website ssc.nic.in.
- Then click on the answer key link for GD constable.
- Now on the PDF document, click on candidates response sheet, probable answer sheet.
- After that select the exam.
- Enter Exam Roll Number and Password to login.
- SSC GD Answer Key will appear on the screen.
- Match the responses with the answer key to calculate the probable score.
- Now raise the objection, if any, following the instructions.
- After this take printout and keep it for future.
Link for Candidates’ Response Sheet, Tentative Answer Keys and Submission of Representation
Table of Contents
Educationwise सरकारी नौकरी अपडेट्स !!
१० वी पास जॉब्स | १२ वी पास जॉब्स |
ग्रॅज्युएट जॉब्स | पोस्ट ग्रॅज्युएट जॉब्स |
बँक जॉब्स | इंजिनिअरिंग जॉब्स |
दिव्यांग जॉब्स | ITI पास जॉब्स |
मेडिकल जॉब्स | रेल्वे जॉब्स |