रेलवे ग्रुप डी में होगा एक CBT, नई परीक्षा तिथियां जारी

RRB RRC Group D Exam 2022

RRB RRC Group D Exam 2022 – Instead of two phases, the Railway Group D recruitment exam will now be held in a single phase. Railway Recruitment Board has accepted the demand of the candidates. Apart from this, 20 times the candidates (unique) will be passed for the second stage CBT in NTPC recruitment, whose revised result will be released in the first week of April. The Railway Recruitment Board (RRB) issued a notification in this regard on Thursday. RRB has also released the new exam schedule for both the recruitment exams Group D and NTPC.

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा दो चरणों की बजाय अब एक ही चरण में होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग मान ली है। इसके अलावा एनटीपीसी भर्ती में भी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (यूनिक) को पास किया जाएगा जिसका संशोधित रिजल्ट अप्रैल पहले सप्ताह में जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने गुरुवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी। आरआरबी ने दोनों भर्ती परीक्षाओं ग्रुप डी व एनटीपीसी का नया एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

ग्रुप डी सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 से कराया जाएगा। जबकि एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।

RRB RRC Group D Exam 2022

– एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग होंगे।

– एनटीपीसी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया है, वह पास रहेंगे।

– ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा। दूसरा सीबीटी नहीं होगा।

– ग्रुप डी में आरआरसी वाइज सीबीटी का आयोजन होगा। प्रत्येक आरआरसी के लिए शिफ्ट की संख्या को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकतम उपलब्ध क्षमता का उपयोग करने की भी सिफारिश की जाती है।

ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) पर लिए गए फैसले

– ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा। दूसरा सीबीटी नहीं होगा।

– ग्रुप डी में आरआरसी वाइज सीबीटी का आयोजन होगा। प्रत्येक आरआरसी के लिए शिफ्ट की संख्या को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकतम उपलब्ध क्षमता का उपयोग करने की भी सिफारिश की जाती है।

– जहां कहीं भी एक से अधिक शिफ्टों में परीक्षा होगी, वहां पर्सेंटाइल आधारित नॉर्मलाइजेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि सरल और समझने में आसान है।

– ग्रुप डी भर्ती के विभिन्न पदों के लिए इंडियन रेलवे मेडिकल मैनुअल (आईआरएमएम) में दिए गए मेडिकल स्टैंडर्ड्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

– जिन भी उम्मीदवारों ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) कैटेगरी के तहत आवेदन किया है, उनके पास उपलब्ध कोई भी आय या संपत्ति प्रमाण पत्र को मान्य माना जाएगा।

 


RRB RRC Group D Exam 2022 : RRB NTPC CBT 2 Revised Exam Dates 2022 Notice – RRB NTPC CBT2 Exam Dates New Notice has been issued. Railway Recruitment Board (RRB) has revised the examination dates of Phase-2 Computer Based Examination of 2019 Non-Technical Popular Category (RRB NTPC) Recruitment. According to the revised exam notice, the examination of RRB NTPC CBT2 will now start from 15th February 2022. The notice is available on the official website rrbcdg.gov.in.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (एनटीपीसी) के 35,281 पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा सीबीटी-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। रेलवे के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी-2 का आयोजन एक चरण में  15 फरवरी 2022 से 19 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। एनटीपीसी में 7वें वेतन आयोग के प्रत्येक लेवल जैसे- लेवल-2, 3, 4, 5 और 6 के लिए अलग-अलग सीबीटी-2 होगी। एक ही लेवल में आने वाले सभी पदों के लिए सीबीटी-2 एक जैसी ही होगी। एनटीपीसी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने रीजन की आरआरबी की वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। आरआरबी भोपाल पर जारी एनटीपीसी सीबीटी-2 शेड्यूल का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर या नीचे देख सकते हैं-

Know when RRB NTPC CBT2 Admit Card will be issued

While RRB NTPC second phase admit card (RRB NTPC CBT 2 Admit Card) will be uploaded on official websites 4 days before the exam. Whose information will be given through the website. Candidates will be able to download the admit card with the help of their login credentials. No candidate without admit card will get entry at the examination center.

See details of levelwise vacancies in RRB NTPC-

Eligibility – Level – Number of Vacancies – Shortlisted Candidates
10 + 2 – 2 – 5663 – 113260
10 + 2 – 3 – 4940 – 98800
Graduation – 4 – 161 – 3220
Graduation – 5 – 17393 – 347860
Graduation – 6 – 7124 – 142480

Downlaod Full RRB CBT Exam Titme Table


RRB RRC Group D Exam 2022 –  Railway Recruitment Board has released the date of examination to be held for various posts of Group D. The exam will be conducted in several phases from 23 February 2022. Candidates will be informed about the date and city of the exam 10-10 days before the examination to be held on 1.03 lakh posts.

 रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D के कई पदों पर होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. एग्जाम 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित होंगे. 1.03 लाख पदों पर होने वाली परीक्षा के 10-10 दिन पहले अभ्यर्थियों को एग्जाम की डेट व शहर की जानकारी बताई जाएगी.

चार दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड एग्जाम से चार-चार दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. SC, ST वर्ग के अभ्यर्थी एग्जाम के शहर की डिटेल 10 दिन पहले ही देख सकेंगे. एक लाख से ज्यादा पोस्ट के लिए होने वाले एग्जाम के लिए देशभर से 1.15 करोड़ लोगों ने अप्लाई किया है. भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का सिलेक्शन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा. CBT क्लीयर करने वाले अभ्यर्थी ही PET में शामिल हो सकेंगे.

फॉर्म में सुधार का लिंक 15 दिसंबर को होगा एक्टिव

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एप्लीकेशन फॉर्म में मोडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर से खुलेगा. यह सुविधा उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे.

  1. The applications were invited Irom eligible candidates lor various posts in level -1 of 7* CPC Matrix under CEN No. RRC-01/2019.
  2. The CBT as per details provided in CEN No. RRC-01/2019 mill commence tentatively (torn 23rd February 2022 in multiple phases, subject to the prevailing conditions and Government guidelines issued from time to time in view ol handling or the CovkJ-19 pandemic.

3.The link ol viewing Exam City and Date and downloading of Travelling Authority ot SC/ST candidates will be made available on all RRB websites in due course i.e. 10 days prior to start ol exam.

  1. Downloading ol E-call letters will start Irom 4 days prior to CBT date mentioned in exam city and date intimation link.
  2. In regards to 4.8S.607 candidates whose applications were lound rejected on the ground ol invalid photograph and/or signature, lor those the modification link will be live From 15. 12.202: to 26.12.2021 on all the official websites of RRBs lor uploading ol photograph and/or signature alresh as one time opportunity. Thereafter, decision ol RRBs regarding validity ol photograph/signature shall be final and binding on candidates. In this process the candidates whose application found accepted will also be scheduled in subsequent phases ol CBT eaam ol CEN No. RRC-01/2019.
  3. Candidates are advised to refer only to the official websites of RRBs for latest updates on the recruitment process. Please do not be misled by unauthenbcated sources.
  4. Beware ol louts who try to misguide candidates with lake promises of appointment lor jobs on illegal consideration- RRB selections are based on Computer Based Test (CBT) and recruitment is based only on the merit ol the candidates.

RRB RRC Group D Exam 2021 – The candidates who have appeared in the RRB-NTPC exam are waiting for the result. These exams were conducted from December 2020 to July 2021. At the same time, the board has also issued a notice for the candidates of Group D. The Railway Recruitment Board (RRB) on its official website rrbcdg.gov.in released a notice for Group D candidates on 26 November. This notice is for those candidates whose form was rejected due to photo or signature, the board will give one more chance to such candidates to rectify the mistake. RRB will soon activate a link on its official website through which candidates will be able to update their photo and signature.

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (Indian Railway Group D Exam) का तारीखों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक नई जानकारी सामने आई है. जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरने के दौरान अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड किया था और इस कारण जिनके आवेदन खारिज कर दिए गए थे, उन्हें बोर्ड (Railway Group D Exam) एक और मौका देने जा रहा है. रेलवे बोर्ड (Jobs In India Railways) द्वारा सूचना जारी कर कहा गया है कि जल्द ही त्रुटियों को सुधारने को लेकर अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक को एक्टिव किया जाएगा. इस बाबत नोटिफिकेशन में दिए गए नियमानुसार फोटो और सिग्नेचर को सुधार कर अपलोड करें. बता दें कि कुछ ही देर में लिंक अधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जा सकता है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को फॉर्म को रद्द किया गया था वे इस मौके का लाभ उठाएं व जल्द से जल्द अपनी गलतियों को सुधारें.

सूचना के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिए गए नियमों के मुताबिक अपनी फोटो और स्कैन सिग्नेचर को तैयार रखें. जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया जाएगा. फोटो और सिग्नेचर की वैधता पर बोर्ड द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद कोई भी सुनवाई नहीं होगी. ध्यान रहे कि इस सुविधा का लाभ केवल वहीं उम्मीदवार ले पाएंगे जिनके आवेदन खारिज किए जा चुके हैं ना कि वे उम्मीदवार जिनके आवेदन को पहले ही स्वीकार किया जा चुका है. ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है.

परीक्षा तिथि की जल्द होगी घोषणा – RRB Group D Exam Date

रेलवे ग्रुप डी (Sarkari Naukari) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. बता दें कि ग्रुप डी भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है. इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप डी में 1.03 लाख रिक्तियों को भरा जाएगा.

RRC-CEN-01/2019 – Important notice regarding modification link for candidates whose application was rejected 


1 Comment
  1. Keshwar kumar madheshia says

    Upp castable

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड