250 विभिन्न पदों के लिए दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरियां

Indore Rojgar Mela 2022 Registration

Indore Rojgar Mela 2022 Registration : Deputy Director of Madhya Pradesh Government, District Employment Office, Shri P.S. Mandloi has informed that a one-day small employment fair will be organized in Indore district on March 14. The fair will be organized under the joint aegis of District Employment Office Indore and Yashasvi Academy for Talent Management (PPP Partner) from 10:00 a.m. to 03 p.m. at District Employment Office, 10 Polo Ground, Indore.

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय पी.एस. मण्डलोई द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इन्दौर जिले में एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन 14 मार्च को किया जायेगा। मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय इंदौर एवं यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमेंट (पीपीपी पार्टनर) के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 10:00 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय 10 पोलोग्राउन्ड इंदौर में किया जायेगा।

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे-एचडीएफसी बैंक, गुडवील प्रायवेट लिमिटेड, धनदीप इण्डिया लिमिटेड, एचसीएल, एजीश सिक्योरिटी एवं यशस्वी ग्रुप आदि लगभग 250 विभिन्न पदों जैसे-सेल्स एक्जिकिटीव एवं टेक्नीशियन, शाखा प्रबन्धक टेलीकॉलर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं सेल्स आदि के पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करेंगी। कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे।

शैक्षणिक योग्‍यता –

मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 10वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक तथा एम.बी.ए., आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज –

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों का अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुये मास्क लगाना अनिवार्य है।


Indore Rojgar Mela 2022 Registration : Job Campus Drive has been organized in Indore for ITI pass unemployed youth. Walk in Interview will be conducted for Tata Motors Limited. Selected candidates will be given training first and then job. A stipend of Rs 12500 will be given during the training.

Campus drive is being organized on 6th January 2022 at Government Divisional ITI Indore from 10:30 am. In this campus drive, Tata Motors Limited will select youth for placement and apprenticeship training at Sanand Ahmedabad. In this campus, youths related to machine, turner, diesel mechanic, mechanic motor vehicle, wireman, welder, electrician, electrical, instrument mechanic, auto body painter, auto body repairing trade can join.

आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के लिए इंदौर में जॉब कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया है। टाटा मोटर्स लिमिटेड के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर नौकरी। ट्रेनिंग के दौरान 12500 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।

दिनांक 6 जनवरी 2022 को शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में प्रातः 10:30 बजे से कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस केम्पस ड्राइव में टाटा मोटर्स लिमिटेड सानंद अहमदाबाद में प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए युवकों का चयन करेगी। इस कैम्पस में मशिनिष्ट, टर्नर, डीजल मेकेनिंक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायरमैन, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटर, ऑटो बॉडी रिपेयरिंग ट्रेड से संबंधित युवक शामिल हो सकते है।
इसके लिये उन्हें उक्त ट्रेड में आईटीआई वर्ष 2016 से 2021 के बीच उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के लिए 40 से अधिक पद उपलब्ध है तथा ट्रेनिंग के दौरान चयनित युवकों को 11550 से 12500 रूपये तक का प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा।

 



Indore Rojgar Mela 2021 Registration : Campus drive is being organized for youth in ITI Indore on December 21 from 11 am. In this campus drive, Duroflex Pvt. Ltd. will select youth for Indore placement and apprenticeship training. Male applicants aged 18 to 25 years who have passed Machinist, Turner, Diesel Mechanic, Motor Mechanic Vehicle, Fitter, Electrical Trade will be able to participate in this campus.

आईटीआई इंदौर में युवाओं के लिए 21 दिसंबर को 11 बजे से कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्पस ड्राइव में ड्यूरोफ्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए युवाओं का चयन करेगी। इस कैम्पस में मशीनिस्ट, टर्नर, डीज़ल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फिटर, इलेक्ट्रिकल ट्रेड से उत्तीर्ण पुरूष आवेदक जिनकी उम्र 18 से 25 साल है, वह भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण के लिए 40 स्थान उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 9 हजार 500 से 12 हजार रुपए तक का स्टायपेंड प्रतिमाह दिया जाएगा।

आयु सीमा – 

इस रोजगार मेले में 18 से 25 साल तक के लोग भाग ले सकते हैं।

शैक्षणिक योग्‍यता –

मशीनिस्ट, टर्नर, डीज़ल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फिटर, इलेक्ट्रिकल ट्रेड से उत्तीर्ण

आवश्यक दस्तावेज –

रोजगार मेले में आने वाले आवेदक अपने समस्‍त शैक्षणिक योग्‍यता के प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कापी अपने साथ अवश्‍य लायें। आधार कार्ड और प्रमाण पत्रों की फोटो कापी भी लानाा अनिवार्य है।


Indore Rojgar Mela 2021 Registration : A one-day district-level job fair will be organized in Indore on November 24. This fair will be held from 10:30 am to 3 pm. This fair will be held near Haat Bazar, Lidwala Kuan. Know More about Indore Rojgar Mela 2021 Registration at below

इंदौर में 24 नवंबर को एक दिवसीय जिलास्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। ये मेला सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक होगा। ये मेला हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआं के पास लगाया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक पीएस मंडलोई के अनुसार इस रोजगार मेले में कई प्राइवेट और प्रतिष्ठित कंपनियां आएंगी। इन कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचसीएल, पेटीएम, एसजीओ, यशस्‍वी आदि शामिल हैं। इनमें सुरक्षा गार्ड, हेल्पर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आदि के पदों पर नौकरी उपलब्‍ध करवायी जाएगी। यहां मौजूद कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों का इंटरव्‍यू लेंगे और प्रारंभिक रूप से उनका चयन करेंगे


1 Comment
  1. Riza hussain says

    Superb

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड