पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहा चेक करे- RSMSSB Patwari Result 2021

RSMSSB Patwari Exam Answer Key and Result

RSMSSB Patwari Exam Answer Key and Result : The wait for the candidates who had appeared in the Patwari Recruitment Examination in Rajasthan is ended Now. Rajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB) has released the result of Patwari recruitment exam today on 25th January 2022.  The candidates who had appeared in this examination can now check the result (RSMSSB Patwari Result) by visiting the website of RSMSSB.

राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट (RSMSSB Patwari Result 2021) चेक कर सकते हैं. पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया गया था. पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की (Rajasthan Patwari Answer Key 2021) 22 नवंबर को रिलीज कर दी गई थी. उम्मीदवार पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर और पासवर्ड एंटर करने के बाद रिजल्ट देख सकते हैं.

पिछले साल अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है. पिछले साल हुई राजस्थान पटवारी परीक्षा में 15.62 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. परीक्षा में 10.41 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में सिलेक्शन की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.

Result can be checked like this – ऐसे पाएं रिजल्ट

  1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज Recruitment पर उपलब्ध पर जाएं.
  3. अब Direct Recruitment of Patwari- 2021 पर क्लिक करें.
  4. यहां Result पर क्लिक करें.
  5. अब रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा.
  6. उम्मीदवार रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Rajasthan Staff Selection Board will soon release the results of Patwari Recruitment Exam. The results can be checked on the official website of the board, rsmssb.rajasthan.gov.in.

वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 को शुरू हुई थी. पहले इस वैकेंसी के माध्यम से 4421 पदों पर भर्तियां होनी थी बाद में 957 पद बढ़ा दिए गए. अब कुल 5378 पदों पर भर्तियां होंगी.

यहा क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें 


RSMSSB Patwari Exam Answer Key and Result : The answer keys of the Patwari recruitment exam held in Rajasthan on 23rd and 24th October have been released. The answer keys of all the four papers were released late on Monday night by the Rajasthan Staff Selection Board. Candidates can check it on the department’s website rsmssb.rajasthan.gov.in. Along with this, if the candidate has any objection to any question or answer, then he can register his objection online by paying a fee of Rs 100 till 12 midnight on 26 November.

राजस्थान में 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से सोमवार देर रात दो दिन हुए चारों पेपर की आंसर की जारी की गई। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर इसे देख सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को अगर किसी सवाल या फिर जवाब में आपत्ति हो, तो वह 100 रुपए का शुल्क देकर अपनी आपत्ति 26 नवंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

पटवारी परीक्षा आंसर-की कोड 104 (A)

दरअसल, राजस्थान में 5378 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजान किया गया था। जिसके लिए 2 दिन दो परियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान दोनों परियों के लिए करीब 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके लिए प्रदेशभर में 1100 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। लेकिन परीक्षा में 66% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

पटवारी परीक्षा आंसर-की कोड 104 (B)

पेपर पैटर्न पांच भाग में
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवार परीक्षा में तीन घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों से 150 प्रश्न पूछे गए थे। इनमें जनरल साइंस के साथ इतिहास, राजनीति विज्ञान, भारतीय भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, जनरल हिंदी व अंग्रेजी, राजस्थानी संस्कृति, मेंटल एबिलिटी, बेसिक गणित व रीजनिंग, बेसिक कंप्यूटर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे।

पटवारी परीक्षा आंसर-की कोड 104 (C)

कैसे होगा चयन और कितनी हाेगी सैलरी

पटवारी की सीधी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन जिले की बजाय स्टेट लेवल की मेरिट से होगा। चयनित उम्मीदवार को 5 मैट्रिक्स लेवल अनुसार सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशन के समय लगभग 20 हजार 800 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। बोर्ड के चैयरमेन हरिप्रसाद शर्मा ने एग्जाम से पहले कहा था कि परीक्षा के बाद बोर्ड चारों पारियों के प्रश्न पत्रों को एक्सपर्ट कमेटी के सामने रखेगा। अगर एक्सपर्ट कमेटी को जरूरत महसूस हुई तो ही प्रश्न पत्रों का नोर्मलाइजेशन किया जाएगा।

पटवारी परीक्षा आंसर-की कोड 104 (D)

करंट जीके से जुड़े कई सवाल पूछे गए
इससे पहले पटवार भर्ती परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित होनी थी। जिसके प्रश्न पत्र भी छपकर तैयार हो गए थे। बाद में इसे स्थगित कर 23 और 24 अक्टूबर को करवाया गया। एग्जाम की तिथि बदलने के साथ ही बोर्ड ने प्रश्न पत्र को भी बदल डाला। कुछ अभ्यर्थी सोच रहे थे कि जनवरी 2021 तक का ही करंट जीके पूछा जाएगा। लेकिन बोर्ड ने इस एग्जाम में नवीनतम समसामयिक घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे। अक्टूबर महीने की कुछ घटनाओं से जुड़े सवाल भी शामिल किए गए। करंट जीके में टोक्यो ओलम्पिक, फिल्म फेयर पुरस्कार और कोविड 19 से जुड़े प्रश्न चारों पारियों में पूछे गए।

 


RSMSSB Patwari Exam Answer Key and Result : Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) is likely to release the answers of Patwari Recruitment Examination held in Rajasthan by 23rd October and 24th October 2021 soon. Rajasthan Patwari exam result may also be released soon after the answer key. However, no official information was issued by the board regarding the result date. About 15 lakh candidates had participated in the Patwari recruitment examination of Rajasthan Selection Board amidst strict guidelines and strictness of Corona.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 के दिन राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के आंसर की को जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है बता दें कि आंसर की के जारी होने के बाद जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट की तारीखों को लेकर बोर्ड की तरफ से किसी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गई है. राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के आंसर की को अधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं.

बता दें कि इसस पहलो बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का आखिरी मौका दिया गया था. हालांकि अभ्यर्थियों को अपना माता पिता के नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर में किसी तरह की बदलाव की अनुमति नहीं दी गई थी. गौरतलब है कि दो पालियों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. 23 अक्टूबर के दिन पहले चरण की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से शाम के 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी.

वहीं 24 अक्टूबर के दिन तीसरे चरण की परीक्षा सुबह 8. 30 बजे से 11. 30 बजे वहीं चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया. बता दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. हालांकि सबसे पहले आंसर की जारी की जाएगी.

6 नवंबर तक कर सकते थे बदलाव
बोर्ड ने एग्जाम के बाद 28 अक्टूबर से 6 नवंबर 2021 तक श्रेणी/उप श्रेणी, विशेष श्रेणी, लिंग, जन्मतिथि में निर्धारित फीस के साथ मोडिफिकेशन करने का मौका दिया गया था. कैंडिडेट अपने नाम, माता-पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोटो व सिग्नेचर में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं.

कहां मिलेगी ‘आंसर-की’

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की ‘आंसर-की 2021’ (Answer Key 2021) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस लिंक rsmssb.rajashthan.gov.in पर क्लिक कर भी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं.


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड