पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए जल्द ही जारी होने वाली है मेरिट लिस्ट

UP Panchayat sahayak merit list 2021 | UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021

UP Panchayat Sahayak Vacancies  2021 – UP Sarkar Panchayat Sahayak Recruitment 2021. In Uttar Pradesh, more than 58,000 posts of Panchayat Assistant Low Data Entry Operator are to be recruited. The last date to apply was August 17, 2021. After which the merit list is now being prepared, it is hoped that the merit list for these recruitments will be prepared from August 24. Details and updates are given below. Application process is under process now.

जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि राज्य में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर भर्तियां होनी हैं और इसके लिए मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58, 000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2021 थी. जिसके बाद अब मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है, उम्मीद है कि इन भर्तियों के लिए मेरिट लिस्ट 24 अगस्त से तैयार की जाएगी. खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी. मेरिट लिस्ट, अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में मिले नंबर के आधार पर तैयार की जाएगी. खास बात यह है कि यूपी सरकार के द्वारा अब हर ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन में जनसुविधा केंद्र की तर्ज पर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में ग्रामीणों के तमाम कार्य ग्राम पंचायत भवन से ऑनलाइन किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि मुरादाबाद जिले के 643 ग्राम पंचायतों में भर्ती के लिए 14 हजार से अधिक आवेदन आए हैं.

कब तक जारी हो सकती है मेरिट लिस्ट :

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 31 अगस्त तक चलेगी। मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक समिति द्वारा 1 से 7 सितंबर के बीच परीक्षण किया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र 8 से 10 सितंबर के बीच संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021 – हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवों में बने पंचायत भवनों की देख-रेख रखने व सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए पात्र लोगों का चुनाव कर और उनका प्रामाणिक डाटा सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत में पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने की योजना बनाई थी जिसके तहत लगभग 58 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त ही चुकी है। जल्द ही इसके इन पदों के लिए मेरिट बनाकर कर सभी ग्राम पंचायतों में ऑपरेटरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए  बीते 2 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम में आवेदन किया जाना था जिसके लिए राज्य अधिकारी/ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा किए जाने थे जिसके बाद अभ्यर्थी के दसवीं और बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए चयनित कर दिया जाएगा। इन पदों में चयनित अभ्यर्थियों को अभी 6 हजार रुपये दिया जाएगा ऐसे में उम्मीदवारों के बीच इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या पंचायत सहायक को मिलने वाले मासिक भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाएगी या नहीं।

UP Panchayat Sahayak Merit List 2021

Merit List, Selection List of UP Gram Panchayat Sahhayak Bharti details are given here. The updates will be published here.

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अभी राज्य सरकार ने 6 हजार रुपये मासिक वेतन का निर्धारण किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की कार्यशैली और प्रदर्शन के आधार पर उसके कार्यावधि की समयसीमा को बढ़ाने के साथ जल्द ही मासिक वेतन में वृद्धि किया जा सकता है।

How to Download UP Panchayat Sahayak Merit List (Step by Step):

UP Panchayat Sahayak Merit List 2021 Accountant Cum DEO Cut Off

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021 – Details & Updates about this recruitment will be published here.

  • Candidates visit the official website of UP Panchayati Raj.
  • Open the Notification for related post displayed on screen.
  • Now Find the “Download Merit List” Option.
  • Now Here You Will Get the Download Merit List Option.
  • Login with provisional id & password.
  • Click on Download Merit List Option submit.
  • Download and Print the Merit List for future references.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड