होमगार्ड भर्ती में कितने लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का है अनुमान, कब से शुरू हो सकती है भर्ती- UP होमगार्ड भर्ती 2022

UP Home Guard Bharti 2022 in Hindi

UP Home Guard Bharti 2022 (UP Home Guard 2022 Form Date) – Soon many posts will be recruited in the Home Guard Department by the Government of Uttar Pradesh. Through this recruitment, the department will fill 32,000 posts of Home Guard jawans, the preparation of which has already started. According to the information, every year about 7 thousand male and 4 thousand female soldiers will be recruited. The participation of women in the post of Home Guard in the department will be up to 20 percent. The UP government is giving priority to the recruitment of candidates under the 100-day Kalyan Sankalp Patra.

होमगार्ड भर्ती में कितने लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का है अनुमान, कब से शुरू हो सकती है भर्ती

उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग (UPHG Bharti 2022) में होमगार्ड स्वयंसेवकों के हजारों पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भर्तीके जरिए जल्द ही लगभग 30 से 40 हजार स्वयंसेवकों के पदों को भरा जाएगा। इसमें पुरुष उम्मीदवारों के साथ ही महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल होने काअवसर दिया जाएगा। इस भर्ती में फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 से 45 वर्ष तक रखी जा सकती है। गौरतलब है कि बीते दस वर्षों से राज्य मेंइन सिपाहियों की नई भर्ती नहीं कराई गई है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी होमगार्ड भर्ती बोर्ड द्वारा अप्रैल में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारीकिया जा सकता है। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक इस संबंध में ऐसी कोई भी सूचना साझा नहीं की गई है। इसलिए होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने केइच्छुक एवं पात्र कैंडिडेट्स को समय -समय पर यूपीएचजी की वेबसाइट पर अवश्य विज़िट करते रहना चाहिए।

कितने अभ्यर्थी हो सकते हैं भर्ती में शामिल
उत्तर प्रदेश राज्य के युवाओं को होमगार्ड विभाग में भर्ती का लंबे समय से इंतजार बना हुआ है। हाल ही में सब-इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती के लिए करीब 12 से 15 व लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें फार्म भरने की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष थी। ऐसे में उम्मीद है कि होमगार्ड बनने के लिए भी करीब 20 लाख अभ्यर्थी अपनी दावेदारी कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आयुसीमा अधिक होने के साथ न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी कम रखी जाएगी। कैंडिडेट्स कोअधिक जानकारी के लिए भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार करना होगा।

क्या होगी भर्ती की चयन प्रक्रिया
यूपी होमगार्ड भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जा सकता है। अनुमान है कि इसके लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम के बाद सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि इस बारे में और अधिक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद ही साझा की जाएगी।

जानिए कितना मिलेगा वेतन
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश होमगार्ड जवान को लगभग 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी दी जाती है। इससे पहले होमगार्ड जवानों को पहले 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिलती थी, लेकिन इसे 125 रुपये बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है किनई भर्ती के अंतर्गत में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस के सिपाही पदों कर समान वेतन दिया जा सकता है या यूपी पुलिस आरक्षी को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाएं दी जा सकती हैं।


UP Home Guard 2022 Form Date

यूपी होमगार्ड भर्ती 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से होमगार्ड विभाग में जल्द ही कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के जरिए विभाग होमगार्ड जवानों के खाली पड़े 32,000 पदों को भरेगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार हर साल करीब 7 हजार पुरुष और 4 हजार महिला जवानों की भर्ती की जाएगी. विभाग में होमगार्ड के पद पर महिलाओं की भागीदारी करीब 20 प्रतिशत तक होगी. यूपी सरकार 100 दिन के कल्याण संकल्प पत्र के तहत अभ्यर्थियों की भर्ती को प्राथमिकता दे रही है.

uphaar.up.nic.in bharti 2021 | UP Mahila Home Guard Bharti 2022

UP Home Guard Bharti 2022

होमगार्ड डीआजी रणजीत सिंग के मुताबिक विभाग में 1,18,348 पदों के मुकाबले 85 हजार पदों पर ही होमगार्ड जवान तैनात हैं. इसी कारण से विभाग में करीब 32 हजार पद खाली पड़े हैं. इसी के साथ हर साल करीब 4 हजार जवान रिटायर भी हो रहे हैं. वहीं महिला होमगार्ड के पद पर भी करीब 4 हजार में से 1,500 पद खाली पड़े हैं.

डीआईजी का कहना है कि हर साल 4 हजार जवानों के रिटायर होने के कारण विभाग में आने वाले पांच सालों में होमगार्ड के करीब 20 हजार पद खाली हो जाएंगे. ऐसे में हर साल जवानों की भर्ती करना अनिवार्य है. इसी स्थिति को देखते हुए इस प्रस्ताव को तैयार किया गया है. प्रशासन की ओर से आदेश मिलते ही इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

इस भर्ती के तहत सरकार सभी जवानों को सौ प्रतिशत ड्यूटी देगी. बता दें कि होमगार्ड के पद पर तैनात सभी 85 हजार जवान विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.


UP Home Guard Bharti 2022 in Hindi -For the last few days, news of Home Guard Recruitment has started coming out. It has been told that the recruitment process will be conducted soon on thousands of vacant posts lying vacant. However, no official notice has been issued in this regard by the UP Home Guard Department yet.

UP Home Guard Bharti 2022 Details

Latest Update on UP Home Guard Bharti 2022-  उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 30000 पदों पर भर्तियां (UP Home Guard 30000 Bharti 2022) की जानी हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया गया है.  भर्तियों से रिलेटेड नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. लेकिन अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ.  इसी सप्ताह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स अभ्यर्थियों को यूपी होमगार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in पर मिलेंगी. भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से ही अप्लाई भी कर सकेंगे.

UP Home Guard Bharti 2022 in Hindi

पिछले कुछ दिनों से होमगार्ड भर्ती शुरू होने की खबरें सामने आ रही हैं. बताया गया है खाली पड़े हजारों रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी. हालांकि UP होमगार्ड विभाग की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई भी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया गया है.

काफी समय से खाली होमगार्ड पद – UP Home Guard Bharti 2022

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से होमगार्ड जवानों के पदों पर भर्ती नहीं हुई. जिस कारण विभाग में बड़ी संख्या में इनके पद खाली है. जल्द ही यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए नोटिस जारी हो सकता है. यहां जानें इस वक्त यूपी में होमगार्ड के कितने पद खाली हैं.

होमगार्ड वैकेंसी – UP Home Guard Vacancy 2022

उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में इस वक्त कुल 1,18,348 स्वीकृत पद हैं, जिनमें करीब 86 हजार पदों पर जवान काम कर रहे हैं. हर साल करीब 3 से 4 हजार जवान रिटायर होते हैं, ऐसे में इस वक्त करीब 30 हजार पद रिक्त हैं. और समय के साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ते जा रही है.

माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि अपडेट के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://homeguard.up.gov.in/ देखते रहें.


UP Home Guard Bharti 2022 – There is big news for the youth who are looking for jobs in Uttar Pradesh. Recruitment will be done soon on 19000 posts of Home Guards by the Yogi government of the state. According to media reports, the notification for Home Guard Recruitment 2021 may be issued in September. 10th pass candidates will be able to apply for the recruitment. More information about UP Home Guard Bharti 2022 , UP Home Guard Vacancy 2022, UP Home Guard Recruitment 2022, UP Home Guard Bharti 2022 in Hindi are as given below

यूपी होमगार्ड भर्ती 2022 नोटिफिकेशन

जल्द ही यूपी होमगार्ड भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के  19,000 पदों को भरे जाने के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए अगस्त/सितंबर माह तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की शुरुआत भी की जा सकती है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

यूपी होमगार्ड भर्ती 2022 -uphaar.up.gov.in

उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग जल्द ही 19000 होमगार्ड के खाली पदों को भरने जा रही है। काफी समय से उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती की माँग उठ रही है। जिसको लेकर योगी सरकार बहुत जल्द पूरा कर सकती है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी ने होमगार्ड भर्ती की फाइल को आगे वित्त विभाग को भेज दी गयी है। और उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं जल्द ही UP होमगार्ड भर्ती 2021-2022 की सौग़ात दी जाएगी । प्रदेश में 90 हजार से अधिक होमगार्ड जवान दिन – रात प्रदेश की सेवा और सुरक्षा में लगे हुए है । इससे पहले 50-60 हजार होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर विवाद बनना हुआ था जोकि अब उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग द्वारा हल कर दिया गया है । और UP Home Guard Recruitment 2021, यूपी होमगार्ड भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म का रास्ता साफ़ हो गया है।

UP Home Guard Bharti 2021

UP Home Guard Bharti 2022

Department Name उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग (UPHAAR)
Posts Name होमगार्ड
Total Posts 19000 होमगार्ड
Application Mode Online
Exam Mode Offline
Notification Date To be announced
Educational Qualification 10th Passed
Official Website www.uphaar.up.gov.in

होमगार्ड भर्ती 2022 में शारीरिक मापदंड – Physical Standards for UP Home Guard Bharti 2021

  • लंबाई- सामान्य वर्ग- 167.7 सेंटीमीट, एससी/एसटी- 162.6 सेंटीमीटर
  • चेस्ट बिना फुलाए- सामान्य वर्ग- 78.8 सेमी, एससी/एसटी- 76.5 सेमी
  • चेस्ट फुलाने के बाद- सामान्य वर्ग- 83.8 सेमी, एससी/एसटी- 81.5 सेमी

सैलरी – UP Home Guard Vacancy 2022

  • होमगार्ड जवानों के मानदेय में 125 रुपए का इजाफा कर दिया गया है. पहले होमगार्ड को प्रतिदिन 375 रुपए मिलते थे.अब नए नियम के अनुसार कम से कम 15 हजार रुपए महीने की सैलरी मिलेगी.

home guard bharti 2022

आवेदन की आयु सीमा- UP Home Guard Bharti 2022 Age Limit 

  • होमगार्ड भर्ती में न्यूनतम आयु 18 वर्ष होगी. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया – यूपी होमगार्ड भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 

  • होमगार्ड भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया की डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे.

आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट्स को रखें तैयार : Documents Required For UP Home Guard Bharti 2022

होमगार्ड के 19,000 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय कोई दिक्कत ना हो, इसलिए जरूरी डॉक्युमेंट्स को पहले से अपने पास रखना चाहिए। आइये जानते हैं कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।
दसवीं की मार्कशीट :
इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होगी, इसकी जानकारी तो इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन पिछली होमगार्ड भर्तियों तथा अन्य राज्यों में होने वाली होमगार्ड भर्तियों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होना हो सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को अपनी दसवीं की मार्कशीट को संभाल कर रखना चाहिए।
जाति प्रमाण पत्र :
इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेना है, उन्हें अपना जाती प्रमाण पत्र तैयार रखना चाहिए। अभ्यर्थियों का जाती प्रमाण पत्र उचित विभागों द्वारा निर्गत होना चाहिए।

यूपी होमगार्ड भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म

 UPHAAR Home Guard Bharti 2021-2022

How To Apply For UPHAAR Home Guard Recruitment 2022

  • Go to official website India Post
  • Find the advertisement under Opportunity Section, click on that advertisement.
  • Notification will open read it and check Eligibility.
  • Download the application form then fill up the form correctly.
  • Send it to the given address before the last date ends.

Table of Contents


12 Comments
  1. Parmeshwar kumar says

    Parmeshwar kumar

  2. Isteyak Ansari says

    Sir mujhko is job me bahut interest hae

  3. Gorave says

    Palwal Haryana

  4. Rima sekya barse says

    Nice

  5. Kuldeep Singh says

    I am rady

  6. Kuldeep Singh says

    I am rady

  7. अंजनी वर्मा says

    आई एम रेडी

  8. Dhirendra Bahadur Singh says

    I am ready

  9. Nitesh Pal says

    Sir bhi Home gaurd mn job karna chahta hu i m class 10th paas

  10. Nitesh Pal says

    I m ready for this job

  11. Baubee says

    Please I am need job

  12. Shailendra Kumar says

    Please sir

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड