RRB NTPC level 2 रिजल्ट और कट-ऑफ घोषित !! rrbcdg.gov.in के जरिए रिजल्ट और कट-ऑफ करें चेक

RRB NTPC Result 2023

RRB NTPC Result 2023

RRB NTPC Result 2023: Railway Recruitment Board (RRB) has declared the result and cut-off for Non-Technical Popular Category (NTPC) 2019 Level 2. Candidates appeared in the exam can check and download the result and cut-off through the official website rrbcdg.gov.in. Further details are given below.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) 2019 स्तर 2 के लिए परिणाम और कट-ऑफ घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के जरिए रिजल्ट और कट-ऑफ चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी एवं अपडेट्स के लिए महाभरती हिंदी ऍप इस लिंक से तुरंत डाऊनलोड करे ताकि सभी अपडेट्स और जानकरी आपको समय पर मिलती रहे.   

  • दस्तावेज सत्यापन के लिए कुल 463 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) जल्द ही शुरू होगा और DV का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
  • जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार डीवी के लिए निर्धारित अभ्यर्थियों को आरआरबी वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ईमेल और एसएमएस मिलेगा.

How to Check RRB NTPC level 2 Result 2023

  • First of all candidates visit the official website rrbcdg.gov.in.
  • Click on the link of NTPC Level 2 Result and Cut-off given on the home page.
  • PDF will appear on your screen.
  • Now check with the help of roll number.
  • Finally take out the print.

RRB NTPC level 2 Result 2023 cut off direct link

RRB NTPC level 2 Result 2023

वहीं लेवल 3 और लेवल 5 के लिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 7 चरणों में किया गया था. एग्जाम 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2022 तक किया गया था. इसमें सफल अभ्यर्थी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल हुए थे. रेलवे में आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती के तहत क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस सहित कई पदों को भरा जाएगा.


Previous Update –

RRB NTPC Result 2022 – Railway Recruitment Boards is going to release the result of RRB NTPC CBT-1 exam (RRB NTPC Result 2021) on 15 January on its official website. Before that the board will release the final answer key (RRB NTPC Final Answer Key). The candidates who appeared in the RRB NTPC CBT-1 exam will be able to check the final answer key and result on the official website of RRB Allahabad (RRB Allahabad) at rrbald.gov.in. Let us inform that CBT 1 exam was held from 28 December 2022 to 31 July 2021. The candidates who will qualify in CBT-1 exam will be considered eligible for CBT-2 exam. NTPC CBT-2 Exam May Held on 14th to 18th February 2022

RRB has released the results of Muzaffarpur region. Candidates will need the registration number and roll number to check the result. RRB NTPC 2021-22 exam was conducted from 28 December 2020 to 31 July 2021 in 7 phases.

 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द जारी करने जा रहा है एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट। उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर एनटीपीसी सीबीटी1 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स, परिणाम, फाइनल आंसर की व संभावित कटऑफ देख पाएंगे।

आरआरबी ने मुजफ्फरपुर रीजन के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी. RRB NTPC 2021-22 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक 7 चरणों में आयोजित की गई थी.

RRB NTPC 2021 Result direct link: ये है मुजफ्फरपुर रीजन के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक   


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड