AICTE की नई रूल बुक, अब कॉमर्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई

AICTE Changes The Rules For Admission

AICTE Changes The Rules For Admission – The All India Council for Technical Education (AICTE) has taken a major decision. According to this, Maths, Physics and Chemistry are no longer compulsory subjects for admission in engineering courses. AICTE has made these subjects optional for admission to UG engineering courses BE and B.Tech. According to this, now the compulsion of these subjects has been abolished in the 12th. Check below update:

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई से जुड़े अपने नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब इंजीनियरिंग के लिए 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। AICTE ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अपने नियमों में संशोधन करते हुए 12वीं इन विषयों की पढ़ाई की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। “विविध पृष्ठभूमि” से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया।

मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री की अनिवार्यता खत्म

इस फैसले के बाद अब इस साल से जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री की पढ़ाई नहीं की होगी, वे भी इंजीनियर बन सकेंगे। संशोधित नियमों के अनुसार, इंजीनियरिंग के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी। इसके अलावा 14 विषयों की सूची में से तीन विषयों में पास होना जरूरी होगा।

14 विषयों को लिस्ट में किया शामिल

संशोधित नियमों के तहत तकनीकी नियामक ने 14 विषयों- फिजिक्स, मैथ्स, , कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, जैव प्रौद्योगिकी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यावसायिक अध्ययन, आंत्रप्रेन्योरशिप विषयों को सूची में शामिल किया है।

एकेडमिक ईयर 2020-21 से लागू होगा नियम

अभी तक बीई, बीटेक कोर्सेस में दाखिले के लिए 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स जरूरी होता था, लेकिन अब इसकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। AICTE की नई रूल बुक के मुताबिक, अब इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट कोर्सेस और टेक्नोलॉजी कॉलेजों में एडमिशन के लिए 12वीं में इन सब्जेक्ट की अनिवार्यता नहीं रहेगी। इसके बाद अब एकेडमिक ईयर 2020-21 से विविध पृष्ठभूमि के छात्र भी इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड