करीब 2500 युवाओं को बैंकिंग प्रतिनिधि की मिलेगी नौकरी

UP Banking Representative Recruitment 2021

UP Banking Representative Recruitment 2021 – The primary agricultural credit societies (PACS), which work among the farmers in rural areas, will now get banking transactions and other services in the village itself.

And Within the next two months, all packs of the state will be developed as extension counters for cooperative banks. With this, around 2500 youth will be employed as a banking representative at Pax ATM. These youth will be posted at the new ATM, they will get an honorarium of Rs 5000 and will also be given a commission.

UP Banking Representative Recruitment 2021 – उत्तर प्रदेश के किसानों को अब किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए उसे शहर जानें की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्यों की अब ग्रामीण लोगों के साथ-साथ गांव के किसानों को अब अपने घर के पास ही बैकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे किसानों को भाग-दौड़ की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।

राज्य के 500 पैक्सों को माइक्रो एटीएम मुहैया कराने के साथ ही इस समय 300 पैक्सों को कंप्यूटरीकरण करने का काम शुरू कर दिया गया हैं। बहुत जल्द इस काम को पूरा किया जायेगा। इससे किसानों को पैसों की लेन-देन करने में आसानी होगी।

अगले दो माह के अंदर राज्य के सभी पैक्स सहकारी बैकों के एक्सटेंशन काउंटर के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। इससे करीब 2500 युवाओं को बतौर बैंकिंग प्रतिनिधि पैक्स एटीएम पर काम मिलेगा। ये युवा नए एटीएम पर तैनात होंगे, उन्हें 5000 रुपये मानदेय मिलेगा और कमीशन भी दिया जाएगा।

पांच हजार मानदेय व कमीशन मिलेगा 
अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामीरेड्डी ने बताया है कि पैक्स सचिवों को माइक्रो एटीएम संचालन तथा बैंकिंग का प्रशिक्षण भी दिए जाने का इंतजाम कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि पैक्सों से बैंकिंग का कामकाज शुरू होने के साथ ही राज्य में सहकारी बैकों का नेटवर्क अन्य बैंकों से बड़ा हो जाएगा।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
अँप डाउनलोड