MP Board 10th,12th Result Check Now 2022: वेबसाइट नहीं ओपन होने पर SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट, जानें कैसे- 10th Result MP Board 2021 mpresults.nic.in

10th Result MP Board 2021

10th & 12th Result MP Board 2022 – Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) is soon going to release the Madhya Pradesh Class 10th and 12th Board Exam Result 2022 (MP Board Result 2022). The MP Board exams were conducted in February-March 2022. The evaluation work of the copies started immediately after the examinations were over on March 12. MP Board Result is now released on the official website mentioned below. The Student can check Roll number wise, Name wise Result & School wise result from following given Links. The Official website to Check the result is mpresults.nic.in where you will able to check the 10th Board Exam result & 12th Exam board results Online.

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश (एमपीबीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए आयोजित की गई हाई स्कूल और हायर सकेंड सर्टिफिकेट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा आज, 29 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। इसके साथ ही, एमपीबीएसई ने दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के आधार पर नतीजों के आकड़े जारी किए। एमपीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार, हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है। इस वर्ष छात्राओं का पास प्रतिशत 75 फीसदी रहा, जबकि 69.94 या करीब 70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

MP Board 10th, 12th Result Check by SMS

एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एमपीबीएसई 10 रोल नंबर या 12 रोल नंबर> टाइप करके और 56263 पर एसएमएस भेजना होगा।

 

Mp Board Result 2022 10th, 12th Exam

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE Class 10th 12th Result 2022) शुक्रवार, 29 अप्रैल को एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर रहा है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है. बोर्ड (MP Board Result 2022) ने आंसर शीट की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है और अब बस रिजल्ट का जारी होना बचा है. एमपी बोर्ड ने करीब 18 लाख छात्र छात्राओं की 1 करोड़ से अधिक कॉपी चेक करने के लिए 30,000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी.

MPBSE – HSC (Class 10th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM

MPBSE – HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM

MPBSE – HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2022
 Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM

रिजल्ट के जारी होने के बाद ही उसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएगा. यहां रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. छात्र छात्राएं फिलहाल ऑनलाइन ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे. उनकी ऑफलाइन मार्कशीट पहले स्कूल को भेजी जाएंगी, जिन्हें वह वहां से बाद में ले सकते हैं. एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च तक ऑफलाइन मोड में किया गया था. जबकि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुआ था.

एमपी बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए छात्र छात्राओं को हर विषय में न्यूनतम और कुल मिलाकर 30 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. अगर किसी विषय में प्रैक्टिकल परीक्षा हुई है, तो स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा को अलग-अलग पास करना होगा. उन्हें थ्योरी परीक्षा में 80 अंक में से पासिंग मार्क्स लाने होंगे. जबकि बाकी के 20 अंक इंटरनल असेसमेंट में स्टूडेंट्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे. अगर बीते साल के रिजल्ट की बात करें, तो एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 100 फीसदी आया था. जब फिजिकल परीक्षा रद्द कर दी गई थीं और स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट के आधार पर हुआ था.

MP Board 10th,12th Result 2022 How to Check: आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए MP Board 10th Result 2022/ MP Board 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

 


MP Board Result Previous Updates : Lakhs of students of Madhya Pradesh Board are waiting for their results. The board can release the date for declaring the results of all the three streams of class 10th and 12th today. Although no such official information has been issued by the board, but according to the reports, today the MP Board can release the date of declaration of results.

MP Board 10th Result 2022: Check MP Board Result with these steps

Click on the official website mpresults.nic.in or mpbse.nic.in.
Click on the link 10th student secondary result and 12th student senior secondary result link.
Enter your roll number and click on submit button.
Your result will appear on your screen.
Download a copy of the result and take a print out and keep it with you.


10th Result MP Board 2021 – Today is a crucial day for the students waiting for MPBSE High School Result 2021. Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) is to announce the results of High School Certificate Examination, High School (Blind, Deaf Deaf Category) Examination 2021 on July 14, 2021

मध्य प्रदेश बोर्ड आज, 14 जुलाई की शाम 4 बजे हाई स्कूल कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा करेगा। बोर्ड द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2021 की घोषणा एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर की जाएगी। इसके साथ ही, बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे राज्य सरकार के रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर भी जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपना एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को इन वेबसाइट्स पर विजिट करके चेक कर पाएंगे।

According to the official information given by the Madhya Pradesh Board on Monday, the MP Board 10th Result 2021 will be announced today at 4 pm. Students can check 10th Result MP Board 2021 here on this Page. as soon as result will be out we will provide you direct link to check your result

Board of Secondary Education, Madhya Pradesh, Bhopal (MPBSE) will announce the matriculation results today i.e. on 14th July. MPBSE Matriculation Results will be announced on the official site of MPBSE mpbse.nic.in. The Madhya Pradesh Board of Secondary Education had given information in this regard through a tweet.

MP Board Result कहा चेक करे ?

  • स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये एग्जामिनेशन रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और फिर नये पेज पर एमपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर या आवेदन क्रमांक भरकर सबमिट करके अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
  •  साथ ही, बोर्ड की अन्य ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.mponline.gov.in पर रिजल्ट सेक्शन में सम्बन्धित रिजल्ट लिंक के माध्यम से रिजल्ट पेज पर पहुंच पाएंगे और फिर अपना रोल नंबर या आवेदन क्रमांक भरकर चेक कर पाएंगे।
  • मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in, पर भी सम्बन्धित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर या आवेदन क्रमांक भरकर देख पाएंगे।
  • यदि स्टूडेंट्स अपना एमपीबीएसई हाई स्कूल रिजल्ट 2021 मोबाइल ऐप्प पर चेक करना चाहते हैं तो उन्हें अपने मोबाइल पर गूगल के प्ले स्टोर से MPBSE Mobile App अथवा MP Mobile App डाउनलोड करना होगा। इन ऐप्प में स्टूडेंट्स Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट (सबमिट) करके अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

Link To Check MP Board 10th Result  Declared on 14/07/2021 at 04:00PM


Leave A Reply

Your email address will not be published.

सभी जॉब्स
नौकरी न्यूज
व्हाट्सअँप ग्रुप
अँप डाउनलोड